खोल सकते हैं जॉइंट अकाउंट
पोस्ट ऑफिस की RD में सिंगल अकाउंट के साथ जॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा भी है। जॉइंट अकाउंट में 3 लोग के नाम हो सकते हैं। 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे के नाम भी खाता उके अभिभावक की देख-रेख में खोला जा सकता है। खाता खोलने के समय नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती है। खाता खोलने की तारीख से 3 साल के बाद प्री-मेच्योर क्लोजर की सुविधा भी मिलती है, यानी खाते से पैसा निकाला जाता है। इसमें ब्याज दरों में तिमाही आधार पर बदलाव होता है।
(फाइल फोटो)