बिजनेस डेस्क। अक्सर लोग सोचते हैं कि जब उनके पास ज्यादा पैसे होंगे तो वे बचत की शुरुआत करेंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है। पैसे खर्च हो जाते हैं और बचत नहीं हो पाती है। इसलिए छोटी रकम से भी बचत की शुरुआत कर देनी चाहिए। पोस्ट ऑफिस (Post Office) की कुछ स्कीम्स ऐसी हैं, जिनमें बहुत छोटी रकम से भी बचत की शुरुआत की जा सकती है।अगर कोई चाहे तो पोस्ट ऑफिस के रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट (RD) में सिर्फ 100 रुपए से बचत की शुरुआत कर सकता है। पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश करना हमेशा फायदेमंद होता है। पोस्ट ऑफिस में किया जाने वाला निवेश हमेशा सुरक्षित रहता है। पोस्ट ऑफिस में जमा रकम पर सरकार की गारंटी मिलती है। जानें पोस्ट ऑफिस के रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में कैसे कर सकते हैं निवेश।
(फाइल फोटो)