बिजनेस डेस्क: कोरोना के चलते बाजार में नकदी बढ़ाने के लिए हाल में भारतीय रिजर्व बैंक ने नीतिगत ब्याज दरों में बड़ी कटौती की है। जिसके बाद कई बैंकों ने बचत खातों पर मिलने वाले ब्याज दर को घटा दिया है। इन बैंकों में SBI से लेकर ICICI Bank जैसे प्रमुख बैंक हैं। सेविंग्स अकांउट पर ब्याज दरों में कटौती के बाद आम लोगों के इसमें पैसे रखना अधिक फायदेमंद नहीं है। ऐसे में आप पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट में पैसे जमा कर इन बैंकों से अधिक ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।