10 लाख के निवेश पर मिलेगा 14 लाख
सीनियर सिटिजन्स स्कीम में अगर कोई एकमुश्त 10 लाख रुपए का निवेश करता है, तो सालाना 7.4 फीसदी (कम्पाउंडिंग) ब्याज दर के हिसाब से 5 साल बाद यानी मेच्योरिटी पर कुल रकम 14,28,964 रुपए होगी। यानी 14 लाख रुपए से ज्यादा का फंड तैयार होगा। यहां ब्याज के रूप में निवेशकर्ता को 4,28,964 रुपए का फायदा होगा।
(फाइल फोटो)