Post Office की इस स्कीम में पैसा जमा करेंगे तो हो जाएगा डबल, जानें कितना लगता है समय

Published : Apr 04, 2021, 11:03 AM IST

बिजनेस डेस्क। इन्वेस्टमेंट के लिहाज से पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (Small Savings Schemes) सबसे अच्छी मानी जा रही हैं। पोस्ट ऑफिस की जमा योजनाओं में बैंकों से ज्यादा ब्याज मिल रहा है। वहीं, इसमें इन्वेस्ट करना ज्यादा सुविधाजनक और सुरक्षित भी है। बता दें कि पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में इन्वेस्टमेंट में किसी तरह का कोई रि्स्क नहीं है, क्योंकि यहां आपका पैसा किसी भी हालत में डूब नहीं सकता। इसकी वजह यह है कि सरकार पोस्ट ऑफिस में जमा धन पर सॉवरेन गारंटी (Sovereign Guarantee) देती है। यह गारंटी बैंकों में जमा धन पर नहीं मिलती। अब पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन काम-काज होने लगा है। इसकी सुविधा उठाकर कस्टमर घर बैठे पैसे जमा कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) के जरिए बैंकिंग सुविधाओं की भी शुरुआत कर दी है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं पोस्ट ऑफिस की एक खास योजना के बारे में, जिसमें पैसे डबल हो जाते हैं। (फाइल फोटो)  

PREV
17
Post Office की इस स्कीम में पैसा जमा करेंगे तो हो जाएगा डबल, जानें कितना लगता है समय
पोस्ट ऑफिस (Post Office) की इस योजना का नाम किसान विकास पत्र (KVP) है। यह भारत सरकार की वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है। इसमें पैसा जमा करने पर एक निर्धारित अवधि में वह दोगुना हो जाता है। इसमें निवेश करने पर सर्टिफिकेट के रूप में किसान विकास पत्र मिलते हैं, जिन्हें मेच्योरिटी के बाद भुनाया जा सकता है। (फाइल फोटो)
27
किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम खासतौर पर किसानों के लिए शुरू की गई थी, लेकिन इसमें कोई भी निवेश कर सकता है। किसान विकास पत्र देश के सभी पोस्ट ऑफिस में मौजूद होते हैं। इसमें न्यूनतम निवेश 1000 रुपए का करना होता है, वहीं अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। (फाइल फोटो)
37
किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम की मेच्योरिटी पीरियड 124 महीने की है। यानी 124 महीने में आपका जमा पैसा दोगुना हो जाएगा। फिलहाल किसी भी स्कीम में इतने समय में जमा पैसा डबल नहीं होता। इस लिहाज से यह स्कीम काफी अच्छी है। (फाइल फोटो)
47
किसान विकास पत्र (KVP) में निवेश करने के लिए 18 साल का होना जरूरी है। इसमें सिंगल अकाउंट के साथ ही जॉइंट अकाउंट खोलने की भी सुविधा है। इस योजना में नाबालिगों के नाम पर भी निवेश किया जा सकता है। इसकी देख-रेख उनके अभिभावकों को करनी होती है। (फाइल फोटो)
57
किसान विकास पत्र में हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) और नॉन रेजिडेंट इंडियन (NRI) को छोड़कर ट्रस्ट भी निवेश कर सकते हैं। किसान विकास पत्र (KVP) में निवेश करने के लिए 1000 रुपए, 5000 रुपए, 10,000 रुपए और 50,000 रुपए तक के सर्टिफिकेट मिलते हैं। (फाइल फोटो)
67
किसान विकास (KVP) के लिए वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में ब्याज दर 6.9 फीसदी तय की गई है। इसमें निवेश 124 महीने में दोगुना हो जाएगा। यह स्कीम इनकम टैक्स अधिनियम 80C के तहत नहीं आती। इसलिए इसमें मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स लगता है। इस स्कीम में टीडीएस (TDS) की कटौती नहीं की जाती है। (फाइल फोटो)
77
किसान विकास पत्र को ढाई साल बाद भुनाया भी जा सकता है। तब तक जो ब्याज जुड़ता है, वह जमाकर्ता को मिल जाता है। किसान विकास पत्र को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में भी ट्रांसफर भी किया जा सकता है। इसे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को भी ट्रांसफर किया जा सकता है। किसान विकास पत्र में नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती है। इस योजना में निवेश करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, ऐड्रेस प्रूफ और बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है। (फाइल फोटो)

Recommended Stories