बिजनेस डेस्क। मोदी सरकार के फाइनेंशियल इनक्लूजन प्रोग्राम प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत अब तक 40 करोड़ से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देशभर में 40.05 करोड़ लोगों के जनधन खाते खोले जा चुके हैं। इन खातों में जमा राशि अब 1.30 लाख रुपए से ज्यादा हो गई है। प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत 28 अगस्त, 2014 को की गई थी। इसका मकसद देश के तमाम लोगों को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ना था।