बिजनेस डेस्क. एक तरफ कोरोना महामारी (Coronavirus) के कारण आम आदमी की कमर टूट रही है तो दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) के बढ़ते दामों ने उसके बजट (Budget) को बिगाड़ दिया है। लगातार तीसरे दिन भी पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्दि हुए है। पेट्रोल की कीमत में 35 से 44 पैसे, तो डीजल की कीमत में 45 से 51 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपए के पार पहुंच गई है।
सबसे महंगा पेट्रोल कहां
गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 52 पैसे महंगा होकर 90.99 और डीजल 30 पैसे महंगा होकर 81.42 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिक रहा है। यहां पेट्रोल की कीमत 101.85 रुपए और डीजल 94.05 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है।
25
मई महीने में तीन बार बढ़ी कीमतें
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि जारी है। जनवरी में 10, फरवरी में 16 बार, मार्च में 3 और अप्रैल में 1 बार कीमतें बढ़ चुकी हैं। मई महीने में अभी तक तीन बार पेट्रोल की कीमतें बढ़ चुकी हैं।
35
हर रोज छह बजे बदलती हैं कीमतें
पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर बदलती हैं। हर रोज सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
45
आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।
55
किस शहर में कितनी कीमत
श्रीगंगानगर में पेट्रोल 101.85 रुपए, डीजल 94.05, मध्यप्रदेश के अनूपपुर में 101.57 रुपए पेट्रोल और डीजल 92.06 रुपए। भोपाल में 98.99 रुपए पेट्रोल और डीजल 89.68 रुपए।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News