Published : Dec 25, 2019, 12:13 PM ISTUpdated : Dec 25, 2019, 08:37 PM IST
मुंबई. भारतीय के बड़े बिजनेसमैन में से एक टाटा कंपनी के मालिक रतन टाटा का नाम काफी सुर्खियों में रहता है। इस बार वह एक दूसरे बिजनेसमैन की बेटी के साथ लंबी चर्चा को लेकर खबरों में है। दरअसल एक बिजनेस मीटिंग के दौरान टाटा इस लड़की से घंटों ऐसे मुद्दे पर चर्चा करते रहे जो किसी भी तरह मीटिंग का हिस्सा नहीं था। पर जब लड़की ने बात शुरू की तो टाटा भी भूल गए कि वह एक बिजनेस चर्चा में बैठे हैं।
दरअसल एक रिपोर्ट में सामने आया कि, रतन टाटा और वेदांत के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल के बीच पशुप्रेमी होने के कारण जबरदस्त बॉन्डिंग बन गई है। यूं तो बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज के पशुप्रेमी होने की खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसे में रतन टाटा का बिजनेस की बात छोड़ कुत्तों पर चर्चा करना सुर्खियां बन गया।
25
प्रिया अग्रवाल ने एक इंटरव्यू में बताया कि, वह एक पशु प्रेमी हैं और उनके पास बहुत सारे डॉग्स हैं। बिल्कुल वैसे ही प्रसिद्ध भारतीय उद्योगपति और टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा भी एनिमल लवर हैं और उनके पास कई पालतू कुत्ते हैं। इस वजह से जब प्रिया पहली बार टाटा से मिली तो वो दोनों घंटों कुत्तों और पालतू जानवरों पर चर्चा करते रहे। दोनों ये भी भूल गए कि वे एक बिजनेस चर्चा में बैठे हैं।
35
प्रिया अग्रवाल तीन कुत्तों और एक बिल्ली के साथ रहती हैं, तीनों को वहीं पाल रही हैं। इकोनॉमिक टाइम्स से बातचीत के दौरान, प्रिया ने अपने पहले पालतू मिली एक जर्मन शेफर्ड डॉग की चर्चा की और बताया कि, "यह मेरे लिए एक जीवन बदल देने वाला अनुभव था, जब मुझे उसका घर मिला, मेरे भाई अग्निवेश और मेरी उम्र में 14-15 साल का अंतर है।
45
वह हमेशा यात्रा करता रहता है इसलिए जब मेरा पालतू डॉगी मिल्ली घर आया तो लगा जैसे कोई भाई-बहन वापस मिल गया हो। ये अच्छा है कि काम से घर लौटने के बाद आपके साथ घर में खेलने, साथ समय बिताने के लिए कोई है।
55
रतन टाटा के साथ पेट्स पर चर्चा के विषय में प्रिया ने बताया कि, हम एक बिजनेस कार्यक्रम में मिले थे और 15-20 मिनट की बातचीत में हमने सबसे ज्यादा समय पालतू जानवरों के लिए अपने जुनून के बारे में बात करने में बिताया।