PNB पावर सेविंग्स में महिलाओं के लिए खास अकाउंट, 5 लाख रुपए तक के बीमा समेत मिल रही ये सुविधाएं

बिजनेस डेस्क। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) महिलाओं के लिए खास तौर पर सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) खोलने की सुविधा दे रहा है। महिलाओं को इस अकाउंट पर कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। इस अकाउंट का नाम  PNB पावर सेविंग्स है। यह सेविंग अकाउंट कोई भी भारतीय महिला खोल सकती है। इस अकाउंट को सिंगल और जॉइंट, दोनों तरीके से खुलवाया जा सकता है। जॉइंट अकाउंट के साथ शर्त यह है कि पहला नाम महिला का होना चाहिए। इस अकाउंट में कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2020 5:51 AM IST

17
PNB पावर सेविंग्स में महिलाओं के लिए खास अकाउंट, 5 लाख रुपए तक के बीमा समेत मिल रही ये सुविधाएं

स्वीप फैसिलिटी (Sweep Facility)
PNB पावर सेविंग्स अकाउंट की खासियत यह है कि इस अकाउंट के साथ महिला को स्वीप फैसिलिटी (Sweep Facility) का ऑप्शन मिलता है। स्वीप इन सुविधा के तहत अगर सेविंग्स अकाउंट में एक तय लिमिट से ज्यादा पैसा जमा हो जाता है, तो वह अपने आप एफडी (FD) में बदल जाता है और उस पर एफडी वाला ब्याज मिलता है। 
(फाइल फोटो)
 

27

तय लिमिट से कम होने पर
इस सेविंग्स अकाउंट में जमा पैसा तय लिमिट से कम होने पर एफडी (FD) अपने आप खत्म हो जाती है। इसके बाद पैसा सेविंग्स अकाउंट में ही काउंट होता है। इसे स्वीप आउट (Sweep Out) कहते हैं। PNB पावर सेविंग्स में महिला के पास यह ऑप्शन होगा कि वह यह सुविधा लेना चाहती है या नहीं।
(फाइल फोटो)
 

37

कैसे खुल सकता है यह अकाउंट
PNB पावर सेविंग्स अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के किसी भी ब्रांच में खुलवाया जा सकता है। ग्रामीण ब्रांच में यह अकाउंट 500 रुपए से खुलवाया जा सकता है, वहीं कस्बों में 1000 रुपए और बड़े शहरों में 2000 रुपए से खुलवाया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
 

47

कितना रखना होगा मिनिमम अमाउंट
पंजाब नेशनल बैंक के इस अकाउंट में मिनिमम तिमाही बैलेंस ग्रामीण क्षेत्र में 500 रुपए और दूसरे क्षेत्र में 1000 रुपए रखना होगा। तय बैलेंस नहीं  रहने पर पेनल्टी लगेगी। इस खाते में एटीएम से रोज 50 हजार रुपए तक की निकासी की जा सकती है। साथ ही, डोमेस्टिक शॉपिंग के लिए पीओएस (POS) पर रोज 1.25 लाख रुपए तक का पेमेंट किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
 

57

मुफ्त और डिस्काउंट की सुविधाएं
महिलाओं के लिए इस खाते में सालाना 50 चेक की चेकबुक बिना किसी शुल्क के मिलती है।  इसके साथ ही NEFT की सुविधा भी मिलती है। इस बैंक खाते पर प्लेटिनम डेबिट कार्ड मिलता है। साथ ही, एसएमएस अलर्ट की सुविधा भी मिलती है। सबसे बड़ा फायदा इसमें यह है कि  2-5 लाख रुपए तक मुफ्त एक्सीडेंटल डेथ इ्न्श्योरेंस कवर मिलता है। इस अकाउंट से हर महीने 10000 रुपए तक का एक ड्राफ्ट मुफ्त में बनवाया जा सकता है। इसके अलावा होम लोन, व्हीकल लोन, पर्सनल लोन लेने के मामले में कोई डॉक्युमेंटेशन चार्ज नहीं लगता है। अकाउंट स्टेटमेंट के लिए भी कोई चार्ज नहीं है। सिग्नेचर अटेस्टेशन, डुप्लीकेट पासबुक, इंटरेस्ट सर्टिफिकेट और बैलेंस सर्टिफिकेट के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है। डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए फीस में 25 फीसदी डिस्काउंट दिया जाता है। साथ ही, एक छोटे लॉकर के लिए पहले साल किराए में 25 फीसदी छूट मिलती है।
(फाइल फोटो)
 

67

ये शर्तें होती हैं लागू
इस अकाउंट में सुविथाएं हासिल करने के लिए कुछ शर्तें भी लागू होती हैं। इसमें 5 लाख रुपए तक का इन्श्योरेंस क्लेम स्वीकार होगा, अगर अंतिम कैलेंडर तिमाही के दौरान खाते में एवरेज बैलेंस 25000 रुपए या उससे ज्यादा हो। अंतिम 90 दिनों के दौरान पीओएस (POS)-ई-कॉमर्स (E-Commerce) पर न्यूनतम एक लेन-देन किया गया हो। साथ ही बैंक के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, प्लेटिनम डेबिट कार्ड का इस्तेमाल 45 दिनों के अंदर किया जाना चाहिए। अगर कस्टमर क्लासिक डेबिट कार्ड का चुनाव करता है तो व्यक्तिगत दुर्घटना कवर को 1 लाख रुपए की राशि तक सीमित कर दिया जाएगा। अगर कस्टमर  के पास प्लेटिनम डेबिट कार्ड है और आखिरी 45 दिनों में इस्तेमाल किया है, लेकिन 25 हजार न्यूनतम बैलेंस और ई-कॉमर्स पर लेन-देन की शर्तें पूरी नहीं की गई हों तो बीमा दावा 2 लाख रुपए तक सीमित कर दिया जाएगा। NEFT चार्ज से छूट और महीने में एक मुफ्त डिमांड ड्राफ्ट की सुविधा तभी मिलेगी, जब पिछली तिमाही में खाते में न्यूनतम रु 5000 रुपए का एवरेज बैलेंस हो।
(फाइल फोटो)
 

77

रिवॉर्ड पॉइंटस् का फायदा
PNB पावर सेविंग्स अकाउंट में ​महिला ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए लेन-देन करने पर दूसरे ग्राहकों की तुलना में एक्स्ट्रा रिवार्ड्स पॉइंट दिए जाते हैं। इसके बारे में डिटेल में जानकारी बैंक से ली जा सकती है। 
(फाइल फोटो)
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos