Post Office की इस स्कीम में निवेश कर कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा, पीएम मोदी ने भी इसमें लगाया है पैसा

बिजनेस डेस्क। ऐसी कई योजनाएं हैं, जिनमें निवेश करके अच्छा-खासा मुनाफा कमाया जा सकता है। बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम में पहले लोग ज्यादा निवेश करते थे, लेकिन अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर कम हो गई है। वहीं, पोस्ट ऑफिस (Post Office) की कुछ ऐसी योजनाएं हैं, जिनमें निवेश करके अच्छा-खासा मुनाफा कमाया जा सकता है। ऐसी ही योजनाओं में एक नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) है। इसमें निवेश पर अच्छा-खासा फायदा मिल रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी इस स्कीम में निवेश कर रखा है। हाल ही में पीएम मोदी ने अपनी संपत्ति की जो घोषणा की, उससे पता चला कि उन्होंने पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम में 843124 रुपए का निवेश कर रखा है। जानें इस स्कीम के बारे में।
(फाइल फोटो)

Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2020 8:46 AM IST

17
Post Office की इस स्कीम में निवेश कर कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा, पीएम मोदी ने भी इसमें लगाया है पैसा

फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा ब्याज
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) में बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से  ज्यादा ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम के तहत फिलहाल 6.8 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है। किसी भी बड़े बैंक में एफडी पर इतना ब्याज नहीं मिल रहा है। इसलिए यह योजना निवेश के लिए अच्छी है।
(फाइल फोटो)

27

कितना कर सकते हैं निवेश
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) में न्यूनतम 1000 रुपए का निवेश करना होता है। इस स्कीम में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। कोई भी व्यक्ति कितनी भी रकम का निवेश कर सकता है। इस योजना का लॉक इन पीरियड 5 साल का है। इसका मतलब है कि 5 साल से पहले इसमें से पैसा नहीं निकाला जा सकता है।
(फाइल फोटो)
 

37

कौन कर सकता है निवेश
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम में 18 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति अकाउंट खोल सकता है। इसके अलावा, किसी नाबालिग के नाम पर भी खाता खोला जा सकता है। तीन वयस्क लोग मिल कर जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। 
(फाइल फोटो)

47

बच्चों के नाम पर भी खोल सकते हैं खाता
इस स्कीम में बच्चों के नाम से भी अकाउंट खोला जा सकता है। अगर बच्चा 10 साल से कम उम्र का है, तो उसके पेरेन्ट खाता खोल सकते हैं। 10 साल की उम्र में वह खुद अपना अकाउंट ऑपरेट कर सकता है। वहीं, वयस्क हो जाने पर उसे खाते की पूरी जिम्मेदारी मिल जाती है।  
(फाइल फोटो)

57

इनकम टैक्स छूट का लाभ
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80 C के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है। इस स्कीम में निवेश करने पर एक वित्त वर्ष में अधिकतम डेढ़ लाख रुपए की टैक्स छूट का दावा किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
 

67

अकाउंट कर सकते हैं ट्रांसफर
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) को किसी दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर भी किया जा सकता है। इसे जारी होने के दिन से लेकर मेच्योरिटी के पहले तक एक बार किसी दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर कर सकते हैं। 
(फाइल फोटो)

77

कैसे खोल सकते हैं खाता
इस स्कीम में निवेश करने के लिए किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर खाता खुलवाया जा सकता है। देश भर में इंडिया पोस्ट (India Post) के पोस्ट ऑफिसों की संख्या डेढ़ लाख से भी ज्यादा है। पोस्ट ऑफिस के किसी भी ब्रांच में नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) का खाता खुलवाया जा सकता है। 
(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos