इस स्कीम में सिर्फ एक बार लगाएं पैसे और हर महीने उठाएं हजारों की पेंशन, बिना हुज्जत कटेगी जिंदगी

बिजनेस डेस्क। लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) सरकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। एलआईसी एक ऐसी बीमा कंपनी है, जिस पर लोगों को सबसे ज्यादा भरोसा रहा है। आज एलआईसी की अलग-अलग पॉलिसी में निवेश करने वाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है। अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एलआईसी ने कई तरह के प्लान पेश किए हैं। यह अपने ग्राहकों को एंडोमेंट, टर्म, लाइफ इन्श्योरेंस और पेंशन की पॉलिसी भी मुहैया कराती है। आज जानते हैं इसकी एक ऐसी पेंशन पॉलिसी के बारे में, जिसमें एक बार निवेश करने पर जिंदगी भर पेंशन मिलती है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2020 3:49 AM IST
17
इस स्कीम में सिर्फ एक बार लगाएं पैसे और हर महीने उठाएं हजारों की पेंशन, बिना हुज्जत कटेगी जिंदगी

जीवन शांति पेंशन योजना
एलआईसी की जीवन शांति पेंशन योजना में कोई भी एक बार निवेश कर पूरी जिंदगी पेंशन पा सकता है। आर्थिक सुरक्षा देने वाली यह यह बहुत ही कारगर योजना है। इस पॉलिसी को लेते समय पॉलिसी धारक के पास पेंशन पाने के दो विकल्प मौजूद होते हैं।

27

इमीडिएट और डेफर्ड एन्युटी
इस प्लान में पहला विकल्प इमीडिएट पेंशन का है और दूसरा डेफर्ड। पहले विकल्प के तहत पॉलिसी लेने के बाद तुरंत पेंशन मिलने लगती है, वहीं दूसरे विकल्प में पॉलिसी लेने के 5, 10, 15 या 20 साल के बाद पेंशन का भुगतान होता है। 
 

37

मिलते हैं कई ऑप्शन
इमीडिएट एन्युटी में निवेश करने वाले को 7 ऑप्शन मिलते हैं, वहीं डेफर्ड एन्युटी में दो तरह के विकल्प होते हैं। पहला सिंगल लाइफ के लिए डेफर्ड एन्युटी और दूसरा जॉइंट लाइफ के लिए डेफर्ड एन्युटी।

47

एक बार देना होता है प्रीमियम
यह सिंगल प्रीमियम प्लान है, इसलिए इसमें एक बार ही प्रीमियम देना होता है। इसमें अधिकतम पेंशन की कोई सीमा नहीं है। इस प्लान में 1.5 लाख रुपए से लेकर अधिकतम कितना भी निवेश किया जा सकता है। निवेश करने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 30 वर्ष है।

57

 कैसे मिलती है पेंशन
अगर 50 साल का कोई व्यक्ति इमीडिएट विकल्प के साथ प्रति महीने पेंशन पाना चाहता है और 10 लाख रुपए के एश्योर्ड ऑप्शन का चुनाव करता है, तो उसे 10 लाख 18 हजार रुपए प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इसके बाद निवेशक को हर महीने 5, 617 रुपए की पेंशन मिलेगी। 
 

67

जीवित रहने तक मिलेगी पेंशन
यह पेंशन तब तक मिलती है, जब तक पॉलिसी धारक जीवित रहता है। पॉलिसी धारक की मौत के बाद उसके आश्रितों को यह पेंशन नहीं मिलती है। 

77

लोन की भी है सुविधा
इस पॉलिसी में लोन लेने की सुविधा भी मिलती है। इसके साथ ही, इस पॉलिसी को 3 महीने के बाद कभी भी सरेंडर किया जा सकता है। पॉलिसी सरेंडर करने के लिए किसी तरह के मेडिकल डॉक्युमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos