चीनी माल के बहिष्कार का असर
राखी निर्मातओं का कहना है कि चीन से बनी-बनाई राखी नहीं मंगवाई जाती थी, बल्कि राखियों में इस्तेमाल किया जाने वाला सजावटी सामान जैसे फोम, स्टोन, चमकीली पन्नी वगैरह आयात किए जाते थे। एक अनुमान के मुताबिक, 1000 से 1,200 करोड़ रुपए तक के राखी से जुड़े सजावटी आइटम इम्पोर्ट किए जाते थे। यह सामना पिछले साल ही आ चुका था, इसलिए चीनी माल के बहिष्कार का असर कारोबार पर नहीं पड़ सकता।