सालाना रेवेन्यू है 6 करोड़ रुपए
अभी इस कंपनी का सालाना रेवेन्यू 6 करोड़ रुपए है। इसके देश भर में 35 फ्रेंचाइजी स्टोर हैं। कंपनी ने मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और ओडिशा में 30 रिटेलर्स के साथ टाई-अप किया है। कंपनी की योजना इसे बढ़ा कर 1000 करने की है। यह फ्रेंचाइजी मॉडल पर किया जाएगा। इससे कंपनी की पहुंच तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, नई दिल्ली, गोवा और राजस्थान में भी हो जाएगी। इस कंपनी में फिलहाल 55 कर्मचारी हैं, जिनमें फार्मासिस्ट, आईटी इंजीनियर और मार्केटिंग प्रोफेशनल्स शामिल हैं।