करीब 100 ट्रेनें चलेंगी
1 जून से देश में देश में रेल यातायात सेवा बहाल होने जा रही है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी थी कि 1 जून से 100 ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों में दुरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस के नाम शामिल हैं। इनके अलावा दूसरी ट्रेनें भी चलेंगी जिनमें एसी, नॉन एसी, स्लीपर और जनरल कोच होंगे। इनमें यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन लेना जरूरी होगा। जनरल कोच के लिए भी रिजर्वेशन लेना होगा। इन 100 ट्रेनों में 30 दिन आगे तक के लिए रिजर्वेशन लिया जा सकेगा। आरएसी और वेटिंग टिकट भी पहले की तरह मिलेंगे, लेकिन वेटिंग टिकट पर यात्री सफर नहीं कर सकेंगे।