राशनकार्ड, रेल से लेकर हवाई यात्रा तक, 1 जून से बदल जाएंगे ये नियम

बिजनेस डेस्क। 1 जून, 2020 से आम जनजीवन में कई तरह के बदलाव हो सकते हैं। ये बदलाव रेलयात्रा, हवाई यात्रा, बस यात्रा के नियमों को लेकर होंगे। राशन कार्ड से संबंधित बदलाव भी होने वाले हैं। कई चीजों की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। जहां तक लॉकडाउन का सवाल है, यह 31 मई को खत्म होने वाला है, लेकिन अगर सरकार कोरोना संक्रमण के  मामलों को देखते हुए इसे बढ़ाने का निर्णय लेती है, तो देश में लॉकडाउन 5 शुरू हो जाएगा। 1 जून से देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा बहाल होने जा रही है। देश भर में ट्रेनें चलेंगी। इसके अलावा भी कई क्षेत्रों में नियमों में बदलाव होगा। जानते हैं इनके बारे में।

Asianet News Hindi | Published : May 30, 2020 10:56 AM / Updated: May 30 2020, 11:15 AM IST
111
राशनकार्ड, रेल से लेकर हवाई यात्रा तक, 1 जून से बदल जाएंगे ये नियम

करीब 100 ट्रेनें चलेंगी
1 जून से देश में देश में रेल यातायात सेवा बहाल होने जा रही है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी थी कि 1 जून से 100  ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों में दुरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस के नाम शामिल हैं। इनके अलावा दूसरी ट्रेनें भी चलेंगी जिनमें एसी, नॉन एसी, स्लीपर और जनरल कोच होंगे। इनमें यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन लेना जरूरी होगा। जनरल कोच के लिए भी रिजर्वेशन लेना होगा। इन 100 ट्रेनों में 30 दिन आगे तक के लिए रिजर्वेशन लिया जा सकेगा। आरएसी और वेटिंग टिकट भी पहले की तरह मिलेंगे, लेकिन वेटिंग टिकट पर यात्री सफर नहीं कर सकेंगे।

211

उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसें चलेंगी
1 जून से उत्तर प्रेदेश रोडवेज की बसें चलेंगी। बसों के संचालन में लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करना होगा। बसों में कंडक्टर की सीट के पास सैनेटाइजर की बोतल होगी। सैनेटाइजर के इस्तेमाल के बाद ही पैसेंजर बस में बैठ सकेंगे। बस के स्टाफ के लिए अलग से सैनिटाइजर की बोतल होगी। अगर किसी बस में 60 सीट है तो सिर्फ 30 सीटों पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। 

311

वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम
जून में ही केंद्र सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना देश के 20 राज्यों में लागू होने जा रही है। इन 20 राज्यों यह योजना लागू हो जाने के बाद राशन कार्ड धारक दूसरे राज्यों में भी उसी राशन कार्ड से सामान खरीद सकेंहे। इस योजना के तहत गरीब लोगों को सस्ते दाम पर अनाज मुहैया कराया जाता है।

411

महंगा हो सकता है पेट्रोल
जून में पेट्रोल महंगा हो सकता है। लॉकडाउन 4 में सरकार ने कुछ छूटें दी थीं। इसके बाद कुछ राज्यों में पब्लिक और निजी ट्रांसपोर्ट शुरू हो गया। इससे ईंधन की मांग बढ़ गई। लॉकडाउन में परिवहन बंद रहने से ईंधन की मांग में भारी कमी आ गई थी। इसके बाद कुछ राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा दिया। इससे 1 जून से कई जगहों पर पेट्रोल महंगा हो सकता है। 
 

511

यूपी के एमएनएनआइटी की सेमेस्टर एग्जाम ऑनलाइन होंगे
उत्तर प्रदेश के मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी)   के 2019-2020 सत्र की ऑनलाइन सेमेस्टर एग्जाम 8 जून से शुरू होने वाले हैं। बीटेक, एमटेक और एमएससी अंतिम सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं, प्रोजेक्ट वर्क और ऑनलाइन वॉयवा 8 से 12 जून तक होंगे। 15 से 19 जून तक सेमेस्टर परीक्षाएं होंगी और 30 जून को ऑनलाइन रिजल्ट घोषित किए जाने की संभावना है।

611

कर्नाटक में खुलेंगे मंदिर, मस्जिद और धर्मस्थल
कर्नाटक सरकार ने 1 जून से राज्य के सभी मंदिरों, मस्जिदों और चर्चों को खोलने का फैसला लिया है। लेकिन इसके साथ ही यहां आने वाले लोगों को कोरोना वायरस से बचाव तके लिए जरूरी सावधानियां बरतनी होंगी। राज्य के सभी मंदिर और दूसरे धार्मिक स्थल पिछले 2 महीने से बंद हैं। धर्मस्थल खुलेंगे, लेकिन धार्मिक सामारोहों और मेलों पर पाबंदी जारी रहेगी।

711

12वीं की परीक्षा
तेलंगाना में 12वीं की नहीं हो सकी परीक्षा की ताऱीख की घोषणा की जा चुकी है। स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने कहा है कि 12वीं की भूगोल और आधुनिक भाषा की परीक्षाएं 3 जून को होंगी। कोरना वायरस महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से ये परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं।

811

1 जून से ई-संजीवनी ओपीडी का लाभ मिलेगा
पंजाब में स्वास्थ्य विभाग ई-संजीवनी योजना के तहत सामान्य बीमारियों के अलावा गाइनोकोलॉजी और प्रसूति सेवाओं की शुरुआत करने जा रहा है। कोरोना वायरस महामारी के दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए यह सेवा काफी मददगार साबित होगी। यह सेवा सोमवार से शनिवार सुबह 8.30 से 8.30 तक उपलब्ध होगी। 

911

गोएयर की उड़ानें होंगी शुरू
एयरलाइन कंपनी गो एयर की सेलाएं 1 जून से शुरू होने वाली हैं। केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पिछले दिनों 25 मई से हवाई सेवा शुरू किए जाने की घोषणा की थी। इसके बाद गोएयर को छोड़ कर दूसरी एयरलाइन्स कंपनियों ने बुकिंग शुरू कर दी थी। जून से गोएयर की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। 
 

1011

हरियाणा में 1 जून से गर्मी की छुट्टियां
हरियाणा में कॉलेजों में 1 जून से गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर के कहा है कि 1 जून से 25 जून, 2020 तक अवकाश घोषित किया गया है। इस नोटिस में यह भी कहा गया है कि ग्रैजुएशन और पोस्ट ग्रैजुएशन के स्टूडेंट्स की परीक्षा 1 जुलाई, 2020 से होगी। 

1111

1 जून के बाद घोषित होगा SSC का परीक्षा कैलेंडर
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) का परीक्षा कैलेंडर 1 जून के बाद घोषित किया जाएगा। SSC इस साल सीएचएसल टीयर 1, जूनियर एग्जी्क्यूटिव जेई पेपर 1 स्टेनो ग्रेड सी और डी, सीएचएसएल 2019 के लिए स्किल टेस्ट और सिलेक्शन फेज 8 के लिए परीक्षाएं आयोजित करने वाला है। इन्हीं परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा 1 जून के बाद की जाएगी। इसकी जानकारी SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्‍ध होगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos