नई दिल्ली. लॉकडाउन और कोरोना महामारी के अलावा देश में इस समय टिड्डी गैंग ने आतंक मचाया हुआ है। फसलें बर्बाद होने के कारण किसान चिंता में है। कई राज्यों में टिड्डी गैंग के आतंक (locust Attack) की खबरें सामने आई हैं इस बीच केंद्र सरकार किसानों को एक और बड़ी राहत (farmers relief package) देने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मोदी सरकार किसानों को बड़े पैमाने पर कर्ज माफी का तोहफा दे सकती है। सूचना के मुताबिक सरकार किसानों के लिए 1 लाख करोड़ रुपये तक के कर्ज माफी का ऐलान कर सकती है।
यह कर्ज माफी कई चरणों में की जाएगी आइए जानते हैं कि इससे अन्नदाता कैसे लाभान्वित होंगे?