गोल्ड लोन पर ब्याज दरें
अलग-अलग बैंकों और नॉन बैंक फाइनेंशियल कंपनियों की गोल्ड लोन पर ब्याज की दरें अलग हैं। गोल्ड लोन पर एचडीएफसी बैंक 11 से 16 फीसदी तक ब्याज लेता है। आईसीाईसीआई बैंक 11 से 19.76 फीसदी, केनरा बैंक 9.85 से 9.95 फीसदी, एक्सिस बैंक 14 फीसदी, फेडरल बैंक 9.50 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 9.15 फीसदी की दर से ब्याज लेता है। वहीं, मुथूट फाइनेंस की ब्याज दर 12 से 26 फीसदी और मन्नापुरम फाइनेंस की 12 से 29 फीसदी है। इस तरह, सबसे कम ब्याज दर एसबीआई की है।