रिलायंस रिटेल में निवेश करेगी Silver Lake, 7500 करोड़ में खरीदेगी 1.75 फीसदी हिस्सेदारी

बिजनेस डेस्क। दुनिया की बड़ी प्राइवेट इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक (Silver Lake) रिलायंस रिटेल में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी 7500 करोड़ रुपए में खरीदने जा रही है। इससे पहले अमेरिकी इक्विटी फर्म सिल्वर लेक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में भी 2.08 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) फ्यूचर ग्रुप की रिटेल एंड होलसेल बिजनेस और लॉजिस्टिक्स एंड वेयर हाउसिंग बिजनेस का अधिग्रहण करने जा रही है। इससे रिलायंस फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार, ईजीडे और FBB के 1,800 से अधिक स्टोर्स तक उसकी पहुंच बन जाएगी। उसके स्टोर देश के 420 शहरों में फैले हुए हैं। यह डील 24713 करोड़ रुपए में हुई है।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 9, 2020 6:13 AM IST / Updated: Sep 09 2020, 11:45 AM IST
17
रिलायंस रिटेल में निवेश करेगी Silver Lake, 7500 करोड़ में खरीदेगी 1.75 फीसदी हिस्सेदारी

7500 करोड़ रुपये में हुई डील
रिलायंस इंस्डस्ट्रीज ने घोषणा की है कि टेक इनवेस्टर कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स (SLP) रिलायंस रिटेल में 7500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। रिलायंस रिटेल का मूल्य 4.21 लाख करोड़ रुपए लगाया गया है।
(फाइल फोटो)

27

रिटेल की बादशाह बनी रिलायंस
रिलायंस रिटेल 1,62,936 करोड़ रुपए की बिक्री के साथ पहले से इलेक्ट्रॉनिक्स, एफएमसीजी और अपैरल क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है। फ्यूचर ग्रुप के 30,000 करोड़ रुपए के रेवेन्यू को जोड़ देने पर रिलायंस रिटेल की बिक्री 1,93,000 करोड़ रुपए पहुंच जाएगी। इस तरह देश के रिटेल बाजार में इसकी हिस्सेदारी 30 फीसदी हो जाएगी।
(फाइल फोटो)
 

37

रिटेल सेक्टर में बड़ी डील
इसे रिटेल सेक्टर के लिए एक बड़ी डील बताया गया है। इसे देश के रिटेल सेक्टर में कंसोलिडेशन के लिए एक बड़ा कदम कहा गया। इससे रिटेल वैल्यू चेन के अलग-अलग हिस्सों से जुड़ी कंपनियां शामिल हो रही हैं।
(फाइल फोटो)

47

रिटेल इकोसिस्टम के लिए बेहतर
कई फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह रिटेल इकोसिस्टम के लिए काफी अच्छा है। इससे बिजनेस मजबूत हाथ में जा रहा है। खास बात है कि यह ऐसे वक्त पर हो रहा है, जब इस सेक्टर पर कोरोना महामारी का असर पड़ा है।  
(फाइल फोटो)

57

रिटेल में रिलायंस होगी वॉलमार्ट से आगे
एडलवाइज सिक्योरिटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अबनीश रॉय का कहना है कि भारत में रिटेल में रिलायंस की हिस्सेदारी अमेरिकी बाजार में वॉलमार्ट की हिस्सेदारी से ज्यादा होगी। अपैरल रिटेलिंग अभी बंटा हुआ है, लेकिन इस डील से लो मार्जिन वाले इस बिजनेस सोर्सिंग और अच्छी कीमतों पर प्रोडक्ट्स बेचने में मदद मिलेगी। रिटेल कैटेगरी में भी रिलायंस-फ्यूचर के 13,600 स्टोर के नेटवर्क के तहत 5.3 करोड़ वर्ग फीट जगह होगी। यह रिटेल सेगमेंट में लिस्टेड सभी कंपनियों के कुल एरिया से ज्यादा है। 
(फाइल फोटो)

 

67

भारत में कितने का है रिटेल मार्केट
यूरोमीटर के अनुसार, भारत में रिटेल बिजनेस करीब 42 लाख करोड़ रुपए का है। इसमें ग्रॉसरी और दूसरी चीजों का अनुपात 59:41 है। इनमें अपैरल, फुटवियर और इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं। रिलायंस रिटेल के पास ग्रॉसरी सेगमेंट में करीब 800 स्टोर हैं। यह इसके कुल स्टोर नेटवर्क का सिर्फ 7 फीसदी है, लेकिन 34,600 करोड़ रुपए की कुल बिक्री में इसकी हिस्सेदारी 20 फीसदी है।
(फाइल फोटो)

77

दोगुना हो जाएगा रिलायंस रिटेल का बिजनेस
रिलायंस का ग्रॉसरी रिटेल बिजनेस फ्यूचर रिटेल के 1350 सुपर मार्केट्स से 22,000 करोड़ रुपए की सालाना रेवेन्यू जोड़ देने पर एवेन्यू सुपरमार्ट का दोगुना हो जाएगा। एवेन्यू सुपरमार्ट डीमार्ट नाम से रिटेल स्टोर नेटवर्क चलाती है। पिछले वित्त वर्ष में इसकी बिक्री करीब 24,675 करोड़ रुपए थी। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos