बिजनेस डेस्क। आने वाले समय की जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे जुटा पाना आसान नहीं होता। जिन लोगों की इनकम कम है, उनके पास इतनी बचत नहीं हो पाती कि वे उसका निवेश कर मुनाफा कमा सकें। ऐसे में बच्चों की उच्च शिक्षा, शादी और दूसरी जरूरतों के लिए पैसों की जरूरत जब पड़ती है, तो बड़ी मुश्किल होती है। कई बार तो कर्ज लेने की नौबत आ जाती है। कम आय वाले लोगों के लिए रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम काफी काम की होती है। इसमें छोटी बचत का निवेश कर कुछ समय के बाद बड़ी रकम जुटाई जा सकती है।
(फाइल फोटो)