12.16 लाख करोड़ पर हुआ मार्केट कैप बंद
बाजार बंद होने पर रिलांयस का मार्केट कैप करीब 12 लाख 16 हजार करोड़ (163.1 बिलियन डॉलर) आंका गया। कुल बाजार पूंजीकरण में रिलायंस के शेयरों का बाजार पूंजीकरण करीब 11 लाख 76 हजार करोड़ रुपए रहा। उसके आंशिक भुगतान वाले शेयरों का बाजार पूंजीकरण करीब 44,442 करोड़ रुपए आंका गया। शेयर 896 रुपए के भाव पर खुला और 958.70 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बता दें कि रिलायंस कंपनी अभी दुनिया में 58वें नंबर पर है।