ससुर धीरूभाई अंबानी की पुण्यतिथि पर भावुक हो गईं बहू टीना, ये सब लिखकर किया याद

बिजनेस डेस्क। रिलायंस ग्रुप की स्थापना करने वाले और देश के सबसे बड़े उद्योगपति रहे धीरूभाई अंबानी की 6 जुलाई को पुण्यतिथि थी। धीरूभाई ने बहुत संघर्ष के बाद इस रिलायंस की स्थापना की थी, जो आज भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। धीरूभाई का निधन 6 जुलाई, 2002 को दिल का दौरा पड़ने से हुई थी, लेकिन तब तक उन्होंने एक बड़ा व्यापारिक साम्राज्य कायम कर लिया था। आगे चल कर उनके दोनों बेटों मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच बंटवारा हो गया, लेकिन मुकेश अंबानी के नेतृत्व में आज रिलायंस इंडस्ट्रीज देश ही नहीं, दुनिया की बड़ी कंपनियों में शुमार हो गई है। अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी ने अपन ससुर धीरूभाई अंबानी की डेथ एनिवर्सरी पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल कर उन्हें याद किया। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 8, 2020 5:53 AM IST / Updated: Jul 08 2020, 02:38 PM IST
16
ससुर धीरूभाई अंबानी की पुण्यतिथि पर भावुक हो गईं बहू टीना, ये सब लिखकर किया याद

पिछले साल किया इंस्टाग्राम ज्वाइन
टीना मुनीम ने पिछले साल ही इंस्टाग्राम ज्वाइन किया है। तब से वे अपनी फैमिली के लोगों और दोस्तों की बर्थडे और एनिवर्सरीज पर उन्हें इंस्टाग्राम पर विश करना नहीं भूलतीं। इंस्टाग्राम पर ज्यादातर सेलिब्रिटीज ने अपने अकाउंट बना रखे हैं। टीना मुनीम देश की जानी-मानी सेलिब्रिटीज में से एक हैं। 1991 में अनिल अंबानी से शादी करने तके पहले वे बेहद सक्ससेफुल बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं।

26

सोशल मीडिया यादों को सहेजने का जरिया
सेलिब्रिटीज के लिए सोशल मीडिया यादों को सहेजने का बेहतर जरिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स खासकर इंस्टाग्राम के जरिए वे अपने मैसेज को एक बड़े ऑडियंस तक पहुंचा देती हैं। इंस्टाग्राम पर सेलिब्रिटीज के फॉलोअर्स की संख्या बहुत ज्यादा होती है। 
 

36

क्या पोस्ट किया टीना मुनीम ने
टीना मुनीम ने 6 जुलाई को अपने ससुर धीरूभाई अंबानी को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर उनकी एक बेहद खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की। इसके साथ ही उन्होंने एक नोट भी लिखा, जिसमें भारत और दुनिया के दूसरे देशों के आर्थिक हालात और चुनौतियों की चर्चा की। उन्होंने अर्थव्यवस्था पर कोविड महामारी के असर के बारे में भी लिखा। 
 

46

बताया कर्मयोगी
टीना अंबानी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में ससुर धीरूभाई अंबानी को कर्मयोगी बतलाया और लिखा कि वह उन्हें बहुत याद कर रही हैं। आज दुनिया में उनकी तरह के लोग कम हैं। ऐसे लोगों की जरूरत हमेशा बनी रहेगी। 

56

कोई नहीं ले सकता धीरूभाई की जगह
इंस्टाग्राम पोस्ट में टीना अंबानी ने अपने ससुर धीरूभाई अंबानी को याद करते हुए लिखा कि उनकी जगह कोई नहीं ले सकता। उन्होंने जो काम किए हैं और जो राह दिखाई है, उसका महत्व हमेशा बना रहेगा।

66

फादर्स डे पर भी किया था याद
20 जून को फादर्स डे पर भी टीना अंबानी ने इंस्टाग्राम पर धीरूभाई अंबानी, अपने पिता नंदकुमार चुन्नीलाल मुनीम, पति अनिल अंबानी की फोटो शेयर कर उन्हें याद किया था। इसके साथ उन्होंने एक नोट में लिखा था - उन पिताओं के लिए जिन्होंने मेरी और मेरे बेटों की जिंदगी को एक सही रूप दिया। आपने जिस तरह हमारा ख्याल रखा, जीवन को समझने की दृष्टि दी, प्रेरणा दी, सहनशीलता का गुण सिखाया, इसके लिए धन्यवाद। आपका प्यार हमें रास्ता दिखाने वाला है।  
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos