फादर्स डे पर भी किया था याद
20 जून को फादर्स डे पर भी टीना अंबानी ने इंस्टाग्राम पर धीरूभाई अंबानी, अपने पिता नंदकुमार चुन्नीलाल मुनीम, पति अनिल अंबानी की फोटो शेयर कर उन्हें याद किया था। इसके साथ उन्होंने एक नोट में लिखा था - उन पिताओं के लिए जिन्होंने मेरी और मेरे बेटों की जिंदगी को एक सही रूप दिया। आपने जिस तरह हमारा ख्याल रखा, जीवन को समझने की दृष्टि दी, प्रेरणा दी, सहनशीलता का गुण सिखाया, इसके लिए धन्यवाद। आपका प्यार हमें रास्ता दिखाने वाला है।