मुकेश अंबानी के नाम दर्ज हो गया ये एक और रिकॉर्ड, बहुत से लोगों को पता भी नहीं चला

बिजनेस डेस्क। मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। कंपनी का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही यह देश की सबसे महंगी कंपनी बन गई है। रिलायंस भारत की पहली कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपए को पार गया है। नेशनल स्टॉक एक्चेंज पर 6 जुलाई को रिलायंस के शेयरों की कीमत ऑल टाइम हाई 1858 रुपए के लेवल पर पहुंच गई। सिर्फ 11 कारोबारी सत्र में कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 8, 2020 7:08 AM IST / Updated: Jul 08 2020, 12:42 PM IST

16
मुकेश अंबानी के नाम दर्ज हो गया ये एक और रिकॉर्ड, बहुत से लोगों को पता भी नहीं चला

12.16 लाख करोड़ पर हुआ मार्केट कैप बंद
बाजार बंद होने पर रिलांयस का मार्केट कैप करीब 12 लाख 16 हजार करोड़ (163.1 बिलियन डॉलर) आंका गया। कुल बाजार पूंजीकरण में रिलायंस के शेयरों का बाजार पूंजीकरण करीब 11 लाख 76 हजार करोड़ रुपए रहा। उसके आंशिक भुगतान वाले शेयरों का बाजार पूंजीकरण करीब 44,442 करोड़ रुपए आंका गया। शेयर 896 रुपए के भाव पर खुला और 958.70 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बता दें कि रिलायंस कंपनी अभी दुनिया में 58वें नंबर पर है। 
 

26

शेयर के भाव में 3.75 फीसदी का उछाल
12 लाख करोड़ के मार्केट कैप का आंकड़ा देश की कोई भी दूसरी  कंपनी अभी तक नही छू सकी है। सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर रिलायंस के 2 करोड़ 16 लाख से अधिक शेयरों की खरीद-फरोख्त हुई। रिलायंस के शेयरों में भाव में 3.75 फीसदी की उछाल देखी गई।
 

36

19 जून को 11 लाख करोड़ का आंकड़ा पार
रिलायंस ने 19 जून को लक्ष्य से पहले पूरी तरह कर्जमुक्त होने की घोषणा की थी। उसी दिन कंपनी का बाजार पूंजीकरण 11 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर गया था। उसके बाद मात्र 11 कारोबारी सत्रों में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 11 से 12 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया। 

46

1937 रुपए का टारगेट प्राइस तय
ब्रोकरेज हाउस रिलायंस के शेयर को लेकर बुलिश बने हुए हैं। एंजेल ब्रोकिंग ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को एक्युमुलेट रेटिंग दी है। उसने इसके लिए 1937 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है।

56

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जियोमीट लॉन्च 
रिलायंस जियो ने अपना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जियोमीट गुरुवार को लॉन्च किया था। वहीं, रिलायंस की सब्सिडरी कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में शुक्रवार को 12वें विदेशी निवेश की घोषणा हुई थी। दुनिया की सबसे बड़ी कम्प्यूटर चिप निर्माता कंपनियों में एक इंटेल के जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश की घोषणा के बाद सोमवार को कंपनी के शेयर में खासी तेजी आई।

66

जियो में 1.17 लाख करोड़ रुपए जुटाए
पिछले दो महीने में जियो प्लेटफॉर्म्स में हिस्सेदारी बेच कर रिलायंस ग्रुप ने करीब 1.17 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी के राइट्स इश्यू भी ओवर सब्सक्राइब हुए थे। इससे रिलायंस ने 53,124.20 करोड़ रुपए जुटाए। रिलांयस अब अपने डिजिटल बिजनेस और जियोमार्ट का विस्तार करना चाहती है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos