Jio ने पेश किया कमाल का ऐप! अब घर बैठे रिचार्ज करिए और कमाइए पैसे, जानिए पूरी डिटेल

टेक डेस्क: मुकेश अंबानी की Reliance Jio ने लॉकडाउन को ध्यान में रखकर एक खास मोबाइल एप लॉन्च किया है। इस एप का नाम Jio POS Lite है। इस मोबाइल एप के जरिए लोग जियो के पार्टनर बन सकते हैं और जियो यूजर्स के नंबर रिचार्ज कर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। इस एप की खास बात यह है कि रजिस्ट्रेशन के लिए किसी तरह के दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 9, 2020 1:53 PM IST
19
Jio ने पेश किया कमाल का ऐप! अब घर बैठे रिचार्ज करिए और कमाइए पैसे, जानिए पूरी डिटेल
इस वक्त आप MyJio ऐप या फिर जियो की वेबसाइट से किसी दूसरे का प्रीपेड सिम रिचार्ज कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कमीशन नहीं दिया जाता है।
29
लेकिन JioPOS Lite के लिए यूजर रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है। हालांकि रजिस्ट्रेशन के लिए हार्ड कॉपी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होगी। ऐप में ही आपको जरूरी जानकारी फिल करनी होगी।
39
JioPOS Lite ऐप में रजिस्टर करने के लिए किसी तरह का फिजिकल वेरिफिकेशन भी नहीं कराना होगा। JioPOS Lite ऐप के तहत अगर आपने रजिस्टर कर लिया है तो कंपनी दूसरे का सिम रिचार्ज करने पर 4.16% कमीशन देगी।
49
इस ऐप में पासबुक फीचर दिया गया है जिसके जरिए जियो पार्टनर्स अपनी कमाई और ट्रांजैक्शन देख सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
59
इस ऐप में पासबुक फीचर दिया गया है जिसके जरिए जियो पार्टनर्स अपनी कमाई और ट्रांजैक्शन देख सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
69
JioPOS Lite ऐप में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपसे इस ऐप के वॉलेट में पैसे लोड करने के लिए कहा जाएगा। यहां से आप 500 रुपये, 1,000 रुपये और 2,000 रुपये अपने वॉलेट में ऐड कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक हर 100 रुपये खर्च यानी दूसरे के फोन रिचार्ज पर यूजर को 4.166 रुपये कमा सकेंगे।
79
बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में 21 दिन के बंद के बीच ‘वर्क फ्रॉम होम’ करने, ऑनलाइन पढ़ाई और मनोरंजन आदि के लिए लोग पूरी तरह से इंटरनेट पर निर्भर हो गए हैं और इस कारण पिछले तीन हफ्ते में डाटा का इस्तेमाल 20 प्रतिशत तक बढ़ गया है।
89
इंटरनेट एक्चेंज कंपनी डीई-सीआईएक्स ने यह जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि कई लोगों को एक साथ कनेक्ट करने वाले टूल्स जैसे जूम, स्काइप, वेबेक्स, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स आदि का इस्तेमाल दो गुना बढ़ा है वहीं netflix, ZEE5,अमेजन प्राइम जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप का इस्तेमाल 120 प्रतिशत तक बढ़ा है।
99
कंपनी के अंतरराष्ट्रीय सीईओ इवो इवानोव ने कहा, ''हमने भारत में पिछले तीन हफ्ते में डाटा के इस्तेमाल में औसतन 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी है। बड़ी संख्या में लोगों को एक साथ लाने वाले टूल्स के अलावा वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप तथा गेम्स के ऐप पर कुल डेटा इस्तेमाल का करीब 80 प्रतिशत उपयोग हुआ है।''
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos