पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का उठाएं फायदा, हर महीने घर बैठे कमा सकते हैं 5000 रुपए, जानिए डिटेल

बिजनेस डेस्क: अगर आप जॉब या बिजनेस के अलावा किसी रेगुलर इनकम के विकल्प की तलाश में हैं तो पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम आपकी मदद कर सकती है। अगर हस्बैंड वाइफ हैं तो यह स्कीम दोगुना फायदा दे सकती है। असल में पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) आपको हर महीने कमाई का मौका देती है। इसमें ज्वॉइंट अकाउंट भी खोलने की सुविधा है, जिसके जरिए आपका लाभ दोगुना हो सकता है।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 9, 2020 8:28 AM IST

18
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का उठाएं फायदा, हर महीने घर बैठे कमा सकते हैं 5000 रुपए, जानिए डिटेल
क्या है MIS स्कीम: मंथली इनकम स्कीम पोस्ट ऑफिस की ऐसी योजना है जो किसी इनडिविजुअल या ज्वॉइंट अकाउंट के तहत मंथली कमाई का मौका देती है। इसके तहत कोई भी भारत का नागरिक 1000 रुपये के शुरूआती निवेश से पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकता है। अगर कोई सिंगल अकाउंट खोलता है तो इसमें अधिकतम निवेश 4.5 लाख करना होता है। ज्वॉइंट अकाउंट के तहत अधिकतम निवेश 9 लाख रुपये कर सकते हैं।
28
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के तहत मौजूदा समय में 6.6 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है। स्कीम के तहत आपकी कुल जमा पर सालाना ब्याज के हिसाब से रिटर्न की गणना की जाती है। कुल रिटर्न सालाना आधार पर होता है, इसलिए इसे हर महीने के हिसाब से 12 हिस्सों में बांट दिया जाता है। यह एक हिस्सा आप हर महीने अपने खाते में मंगा सकते हैं। अगर आपको मंथली बेसिस पर इसकी जरूरत नहीं है तो मूलधन में यह रकम भी जोड़कर उसपर ब्याज मिलता है।
38
उदाहरण से समझिए कैसे होगी इनकम: मान लिया की किसी पति-पत्नी ने इस स्कीम के तहत ज्वॉइंट अकाउंट में 9 लाख रुपये निवेश किया है। 9 लाख की जमा पर 6.6 फीसदी ब्याज दर से सालाना रिटर्न 59400 रुपये होगा। इसे अगर 12 हिस्सें में बांट दिया जाए तो यह मंथली 4950 रुपये होगा। यानी मंथनी 4950 रुपये आप हर महीने अपने खाते में मंगा सकते हैं। अगर आपको मंथली बेसिस पर इसकी जरूरत नहीं है तो मूलधन में यह रकम भी जोड़कर उसपर ब्याज मिलता है। वहीं आपका मूलधन पूरी तरह से सुरक्षित पड़ा रहेगा। चाहें तो स्कीम को 5 साल बाद और 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं।
48
कितना लगाना होगा पैसा: मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम अकाउंट कोई भी खोल सकता है। अगर आप का अकाउंट सिंगल है तो आप इसमें 4।5 लाख रुपए तक अधिकतम जमा कर सकते हैं। इसमें कम से कम 1500 रुपए की राशि जमा की जा सकती है। वहीं अगर आपका अकाउंट ज्वॉइंट है तो इसमें अधिकतम 9 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं।एक शख्‍स एक से ज्यादा लेकिन पोस्ट ऑफिस द्वारा तय लिमिट के अनुसार अकाउंट खोल सकता है।
58
सिंगल और ज्वॉइंट दोनों अकाउंट की सुविधा: अगर आपका अकाउंट सिंगल है तो आप 4.5 लाख रुपये तक अधिकतम जमा कर सकते हैं। वहीं, अगर आपका अकाउंट ज्वॉइंट है तो इसमें अधिकतम 9 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं।
68
ये हैं 4 बड़े फायदे: पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) निवेश के सबसे अच्छे विकल्पों में से एक माना जाता है क्योंकि इसमें 4 बड़े फायदे हैं। कोई भी खोल सकता है और आपकी जमा पूंजी हमेशा बरकरार रहती है। बैंक एफडी या डेट इंस्ट्रूमेंट की तुलना में आपको बेहतर रिटर्न मिलता है। इससे आपको हर महीने एक निश्चित आय होती रहती है और फिर स्कीम पूरी होने पर आपकी पूरी जमा पूंजी मिल जाती है, जिसे आप दोबारा इस योजना में निवेश कर मंथली आय का साधन बनाए रख सकते हैं।
78
कौन खोल सकता है अकाउंट: पोस्ट ऑफिस की मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम कोई भी देश का नागरिक खोल सकता है चाहे वह एडल्ट हो या माइनर। अपने बच्चे के नाम से भी अकाउंट खोल सकते हैं। अगर बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके नाम पर उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक की ओर से अकाउंट खोला जा सकता है। बच्चे की उम्र 10 साल होने पर वह खुद भी अकाउंट के संचालन का अधिकार पा सकता है।
88
मेच्योरिटी के पहले पैसा निकालें तो: अगर किसी जरूरत पर आपको मेच्योरिटी से पहले ही पूरा पैसा निकालना पड़ गया तो यह सुविधा आपको अकाउंट के 1 साल पूरा होने पर मिल जाती है। अकाउंट खोलने की तारीख से 1 साल से 3 साल तक पुराने अकाउंट होने पर, उसमें जमा रकम में से 2% काटकर बाकी रकम आपको वापस मिलती है। 3 साल से ज्यादा पुराना अकाउंट होने पर, उसमें जमा रकम में से 1 फीसदी काटकर बाकी रकम आपको वापस मिलती है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos