सार

Waaree Renewable Technologies के शेयर ने 5 साल में निवेशकों को 632 गुना रिटर्न दिया है। ₹2 से बढ़कर ₹1480 तक पहुंचा ये शेयर कई निवेशकों को करोड़पति बना चुका है।

Waaree Renewable Stock Price: शेयर बाजार में ऐसे कई स्टॉक हैं, जिन्होंने बेहद कम वक्त में ही निवेशकों पर जमकर पैसा बरसाया है। इन्हीं में से एक मल्टीबैगर शेयर है Waaree Renewable Technologies का। इस शेयर में पैसा लगाने वाले सिर्फ 5 साल में ही करोड़पति बन चुके हैं। फिलहाल ये स्टॉक 1480 रुपए के आसपास पहुंच गया है।

कभी महज 2 रुपए थी Waaree Renewable की कीमत

5 साल पहले यानी 15 नवंबर, 2019 को वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजी के शेयर की कीमत महज 2.34 रुपए थी। वहीं, अब ये स्टॉक 1480.35 रुपए पर पहुंच गया है। यानी पिछले पांच साल में इस शेयर की कीमत में 1478 रुपए की तेजी आ चुकी है।

5 साल में दिया 632 गुना रिटर्न

Waaree Renewable Technologies के शेयर ने पिछले 5 साल में 632 गुना रिटर्न दिया है। किसी निवेशक ने अगर इस शेयर में पांच साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बनाए रखा होगा, तो आज की तारीख में उसके इन्वेस्टमेंट की कीमत 6.32 करोड़ रुपए हो चुकी है।

52 वीक हाई से अब भी आधी है शेयर की कीमत

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 3037.75 रुपए है। वहीं, इसके 52 वीक लोएस्ट लेवल की बात करें तो ये 268.10 रुपए है। यानी स्टॉक अपने उच्चतम स्तर से करीब आधा हो चुका है। अगर किसी निवेशक ने इसके टॉप लेवल तक निवेश को बनाए रखा होगा तो उसके 1 लाख की कीमत 10 करोड़ से भी ऊपर हो चुकी है।

15,000 करोड़ से ज्यादा है वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी का मार्केट कैप

बीते गुरुवार को शेयर में 4.80 प्रतिशत की तेजी देखी गई। पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 413.80 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही निवेशकों की रकम 5 गुना से ज्यादा हो चुकी है। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी के शेयर का मार्केट कैप 15,421 करोड़ रुपए पहुंच गया। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी के शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है।

ये भी देखें: 

ये हैं 10 सबसे दबंग Stock, 1 के 100 शेयर भी पड़े हैं पास तो आप करोड़पति