नेटमेड्स का बिजनेस
विटालिक और इसकी सहायक कंपनियां फार्मा डिस्ट्रीब्यूशन, सेल्स और बिजनेस सपोर्ट सर्विसेस के कारोबार में हैं। विटालिक साल 2015 से काम कर रही है। इसकी सहायक कंपनी एक ऑनलाइन फार्मेसी प्लेटफार्म नेटमेड्स चलाती है। यह कस्टमर्स को फार्मासिस्ट्स से जोड़ने का काम करती है। इसके अलावा, कंपनी दवाओं की होम डिलिवरी भी करती है।
(फाइल फोटो)