मुकेश अंबानी ने रिटेल कारोबार में की एक बड़ी डील, ‘Netmeds’ के मेजॉरिटी शेयर का किया अधिग्रहण

बिजनेस डेस्क। मुकेश अंबानी ने रिलायंस के रिटेल कारोबार के लिए एक बड़ी डील की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने यह जानकारी दी है कि उसकी सहायक रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने डिजिटल फार्मा मार्केट प्लेस नेटमेड्स के मेजॉरिटी शेयर का अधिग्रहण कर लिया है। विटालिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनियां नेटमेड्स के रूप में जानी जाती हैं। जानकारी के मुताबिक, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने यह हिस्सेदारी करीब 620 करोड़ रुपए में खरीदी है।
(फाइल फोटो)

Asianet News Hindi | Published : Aug 19, 2020 4:55 AM IST / Updated: Aug 19 2020, 10:26 AM IST
15
मुकेश अंबानी ने रिटेल कारोबार में की एक बड़ी डील, ‘Netmeds’ के मेजॉरिटी शेयर का किया अधिग्रहण

रिलायंस कर रही है रिटेल कारोबार का विस्तार
मुकेश अंबानी रिलायंस के रिटेस कारोबार का विस्तार करने में लगे हुए हैं। रिलायंस रिटेल ने विटालिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड की इक्विटी शेयर कैपिटल में 60 फीसदी होल्डिंग के साथ-साथ इसकी सहायक कंपनी त्रिसारा हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड, नेटमेड्स और Dadha Pharma की 100 फीसदी डायरेक्ट इक्विटी ओनरशिप खरीद ली है।
(फाइल फोटो)

25

नेटमेड्स का बिजनेस
विटालिक और इसकी सहायक कंपनियां फार्मा डिस्ट्रीब्यूशन, सेल्स और बिजनेस सपोर्ट सर्विसेस के कारोबार में हैं। विटालिक साल 2015 से काम कर रही है। इसकी सहायक कंपनी एक ऑनलाइन फार्मेसी प्लेटफार्म नेटमेड्स चलाती है। यह कस्टमर्स को फार्मासिस्ट्स से जोड़ने का काम करती है। इसके अलावा, कंपनी दवाओं की होम डिलिवरी भी करती है।
(फाइल फोटो)

35

क्या कहा ईशा अंबानी ने
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि भारत में हर किसी को ऑनलाइन सर्विस मुहैया कराने के लिए  विटालिक से यह डील की गई है। ईशा अंबानी ने कहा कि नेटमेड्स हमारे स्वास्थ्य संबंधी उत्पादों और सेवाओं को विस्तार देने में काफी हद तक सहायक साबित होगी। इसके अलावा उपभोक्ताओं की रोजाना जरूरतों ओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए इसके डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नेटमेड्स ने बहुत ही कम समय में देश के अंदर अपने ऑनलाइन बिजनेस का विस्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि हमारे निवेश और साझेदारी से इसमें और भी बढ़ोत्तरी होगी।
(फाइल फोटो)
 

45

नेटमेड्स ने क्या कहा
नेटमेड्स के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप दाधा ने कहा कि रिलायंस के डिजिटल, रिटेल और टेक प्लेटफॉर्म की ताकत के साथ हम और भी ज्यादा उपभोक्ताओं के बीच अपने प्लेटफॉर्म को मजबूत कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस करार के बाद हमारी सेवा और भी बेहतर हो जाएगी।
(फाइल फोटो)

55

रिटेल में रिलायंस की बढ़ेगी ताकत
इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस डील से रिटेल सेक्टर में रिलायंस की ताकत काफी बढ़ जाएगी। हाल के दिनों में रिलायंस इंडस्ट्री सबसे मजबूत होकर उभरी है। मुकेश अंबानी का लक्ष्य इसे टेलिकॉम के अलावा रिटेल सेक्टर और भी आगे बढ़ाना है। इसे लेकर किशोर बियाणी के फ्यूचर ग्रुप से भी मुकेश अंबानी की डील चल रही है। 
(फाइल फोटो)
  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos