Proud Moment: भारत के सत्य नडेला बने Microsoft के चेयरमैन, जानें कॉमन मैन से चीफ बनने तक कैसी रही जिंदगी

Published : Jun 17, 2021, 12:46 PM IST

बिजनेस डेस्क: विदेश में रहकर कई भारतीयों ने देश का मान-सम्मान बढ़ाया है। जिनमें से एक  Microsoft के CEO रहे सत्य नडेला (Satya Nadella) भी हैं। बुधवार को कंपनी ने उन्होंने कंपनी का चेयरमैन (chairman of Microsoft) नियुक्त किया है। वह जॉन थॉमसन की जगह लेंगे। इससे पहले उन्होंने 7 साल तक कंपनी के सीईओ पद पर रहकर माइक्रोसॉफ्ट को बुलंदियों तक पहुंचाया है। सत्य नडेला वो भारतीय मूल के निवासी हैं, जिसे आज सारी दुनिया जानती हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं, सत्य नडेला की सक्सेज जर्नी...

PREV
18
Proud Moment: भारत के सत्य नडेला बने Microsoft के चेयरमैन, जानें कॉमन मैन से चीफ बनने तक कैसी रही जिंदगी

हैदराबाद में जन्मे सत्य नडेला
सत्य नडेला का जन्म 19 अगस्त 1967 में हैदराबाद में हुआ था। उनके  पिता बुक्कपुरम नडेला युगंधर एक प्रशासनिक अधिकारी और मां प्रभाती युगंधर संस्कृत की लेक्चरर थीं। सत्य ने अपनी शुरुआती शिक्षा हैदराबाद पब्लिक स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने 1988 में मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली और इसके बाद उन्होंने 1996 में शिकागो के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया।

28

ऐसा है नडेला का परिवार
नडेला ने 1992 अपनी स्कूल की एक फ्रेंड अनुपमा से शादी की। आज सत्य नडेला अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं। उनके तीन बच्चे हैं जिसमें दो बेटियां और एक बेटा है। 
 

38

1992 में ज्वाइन किया  Microsoft
एमबीए की डिग्री लेने के बाद नडेला ने 1992  माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ज्वाइन की। यहां उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया। जिसमें से उन्होंने ऑनलाइन सर्विसेज , advertisment, सॉफ्टवेयर, गेमिंग इन सब पर काम किया और कंपनी को नई दिशा दी। इसमें xbox गेमिंग सर्विस आज पूरी दुनिया में काफी फेमस है। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में क्लाउड कंप्यूटिंग का नेतृत्व किया और कंपनी को दुनिया के सबसे बड़े क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में से एक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 

48

2014 में बने थे Microsoft के CEO
2014 में जब माइक्रोसॉफ्ट कई तरह की परेशानियों से गुजर रही थी, तो उस समय सत्य नडेला को कंपनी का का सीईओ बनाया गया। इस से पहले microsoft के सीईओ बिल गेट्स थे। उन्होंने बखूबी अपना काम संभाला और कंपनी को नई बुलंदियों तक पहुंचाया। उनके कार्यकाल के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों की कीमत में सात गुना तक बढ़ी और कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ डॉलर के करीब पहुंच गया। 

58

बिल गेट्स और थॉमसन के बाद बने तीसरे चेयरमैन
सत्य नडेला से पहले Microsoft के चेयरमैन के पद पर बिल गेट्स और थॉमसन रह चुके हैं। नडेला कंपनी के तीसरे चेयरमैन के रूप में चुने गए हैं। उनके चेयरमैन बनने के बाद थॉमसन लीड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करेंगे।

 

 

68

सत्य नडेला सक्सेज का मंत्र
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी सक्सेज का मंत्र कुछ कर गुजरने की भूख को बताया था। वे कहते हैं, 'जो लोग मुझे जानते हैं वे कहते हैं कि मेरी पहचान मेरी जिज्ञासा और सीखने की ललक है। मैं जितनी किताबें पढ़ सकता हूं उससे कहीं ज्यादा किताबें खरीदता हूं। जिज्ञासा और ज्ञान की भूख ही मुझे परिभाषित करती है।'

78

क्लाउड गुरु के नाम से है मशहूर
दुनियाभर में सत्या नडेला को 'क्लाउड गुरु' के नाम से भी जाने जाते हैं। बता दें कि, क्लाउड उस सेवा को कहते हैं जो इंटरनेट पर पूरी तरह से चलती है और उससे संबंधित सेवाएं या कंप्यूटर फाइल इंटरनेट के जरिए दुनिया के किसी भी कोने से प्रयोग की जा सकती हैं। 

88

क्रिकेट में रही खास दिलचस्पी
सत्या नडेला को शुरुआत से ही क्रिकेट में काफी इंटरेस्ट रहा है। उन्होंने बचपन में खूब क्रिकेट भी खेला था। क्रिकेट के अलावा वह सिएटल में स्थित एक पेशेवर अमेरिकी फुटबॉल टीम सीहोक्स के बड़े फैन भी हैं। वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहते है, तभी तो 53 साल की उम्र में भी वह काफी यंग दिखते हैं। हालांकि, उन्हें खाने में मीठा पसंद है।
 

 

 

Recommended Stories