KYC के नाम पर की जा रही है ठगी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कस्टमर्स के लिए जारी किया अलर्ट

बिजनेस डेस्क। कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) के दौर में बैंकों में ठगी के काफी मामले सामने आ रहे हैं। इसे लेकर बैंक लगातार अपने कस्टमर्स को अलर्ट जारी कर रहे हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने हाल ही में अपने कस्टमर्स के लिए फिर अलर्ट जारी किया है। बताया गया है कि बैंकिंग फ्रॉड करने वाले लोगों को फोन कॉल करके या मैसेज भेज कर उन्हें अपना केवाईसी (KYC) वेरिफाई करवाने के लिए कहते हैं। वे इसमें मदद करने की बात करते हैं। जब उन्हें केवाईसी संबंधी डॉक्युमेंट्स की जानकारी दी जाती है तो वे जालसाजी कर कस्टमर के अकाउंट को खाली कर देते हैं। ठगी के ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। इसे देखते हुए स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को सतर्क रहने को कहा है। (फाइल फोटो)

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2021 8:59 AM IST / Updated: Jan 16 2021, 02:33 PM IST

16
KYC के नाम पर की जा रही है ठगी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कस्टमर्स के लिए जारी किया अलर्ट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट करके अपने कस्टमर्स को आगाह करते हुए कहा है कि केवाईसी (KYC) का वेरिफिकेशन करने के नाम पर अगर कोई कॉल या मैसेज आता है, तो उसका जवाब नहीं दें। कस्टमर्स को कहा गया है कि जालसाजी करने वाले खुद को बैंक का रिप्रेजेंटेटिव बताते हुए कॉल करते हैं। ऐसे मामलों की शिकायत cybercrime.gov.in पर की जानी चाहिए। (फाइल फोटो)
26
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने यह भी कहा है कि किसी के साथ ओटीपी (OTP) शेयर नहीं करें। इसके अलावा, रिमोट एक्सेस ऐप से बचें। ऐसा करने पर कस्टमर ठगी के मामलों से आसानी से बच सकते हैं। (फाइल फोटो)
36
स्टेट बैंक ने कस्टमर्स को अलर्ट करते हुए कहा है कि आधार कार्ड (Aadhar Card) का नंबर किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करें। इसके साथ ही अपने बैंक अकाउंट की लेटेस्ट जानकारी अपडेट रखें। अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहना भी ठीक रहता है। (फाइल फोटो)
46
स्टेट बैंक ने यह भी कहा है कि मोबाइल नंबर और अपने निजी डेटा को भी किसी के साथ शेयर नहीं करें। इसके साथ ही, किसी भी लिंक पर क्लिक करने के पहले उसके बारे में जानकारी हासिल कर लें। आजकल अनजान लोगों द्वारा भेजे गए लिंक को क्लिक करना सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक साबित हो सकता है। (फाइल फोटो)
56
स्टेट बैंक ने कस्टमर्स से यह भी कहा है कि गूगल पर सर्च के दौरान फेक यानी फर्जी साइट पर जाने से बचें। आजकल गूगल पर बैंक की फेक साइट भी कुछ लोग बना देते हैं, जिनके जरिए ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की जाती है। इसलिए बैंक संबंधी कोई अपडेट जानने के लिए https://bank.sbi वेबसाइट पर ही जाएं। (फाइल फोटो)
66
अक्सर बैंक के कस्टमर गूगल पर सर्च कर बैंक का कस्टमर केयर नंबर पता लगाने की कोशिश करते हैं। इसमें उन्हें फर्जी नंबर भी मिल सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कस्टमर्स के लिए कुछ नंबर जारी किए हैं। कोई भी एसबीआई कस्टमर 1800 11 2211, 1800 425 3800 या 080 26599990 नंबर पर संपर्क कर बैंक संबंधी जानकारी हासिल कर सकता है। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos