Published : Jul 23, 2021, 03:23 PM ISTUpdated : Jul 23, 2021, 03:24 PM IST
नई दिल्ली. कोरोना महामारी में कई लोगों की नौकरियों पर खतरा आया। कईयों की नौकरियां भी गईं। ऐसे में हम आपको पैसा कमाने के लिए ऐसा बिजनेस बताते हैं जिसके जरिए बंपर कमाई की जा सकती है। औसत माने तो इस बिजनेस से करीब 60 से 70 हजार रुपए कमा सकते हैं। जानें क्या है 60-70 रुपए महीना कमाने का बिजनेस...
SBI एटीएम फ्रेंचाइजी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम (एसबीआई एटीएम) की बैंक एटीएम फ्रेंचाइजी लेकर पैसा कमाया जा सकता है। इसमें बहुत कुछ नहीं करना होता है। दूसरा आसानी ये भी होगी कि अगर आपके घर के पास एटीएम मशीन है तो आपको कैश निकालने के लिए बैंक में लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।
28
बैंक कभी भी अपने एटीएम को नहीं चलाती है। एटीएम लगाने वाली कंपनियां अलग हैं। बैंक की ओर से कुछ कंपनियों को एटीएम लगाने का ठेका दिया जाता है, जो अलग-अलग जगहों पर एटीएम लगाने का काम करती हैं।
38
एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी कैसे लें?
- 50-80 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए।
- वहां से दूसरे एटीएम की दूरी 100 मीटर होनी चाहिए।
- जगह जमीन पर होनी चाहिए।
- 24 घंटे बिजली की सप्लाई हो। इसके अलावा 1 किलोवाट बिजली कनेक्शन हो।
- एटीएम में कंक्रीट की छत होनी चाहिए।
- वी-सैट स्थापित करने के लिए सोसायटी या प्राधिकरण से NOC की जरूरत।
SBI एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कैसे करें?
कुछ कंपनियां SBI एटीएम की फ्रेंचाइजी देती हैं। आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। टाटा इंडिकैश, मुथूट एटीएम और इंडिया वन एटीएम के पास मुख्य रूप से भारत में एटीएम लगाने का ठेका है। इसके लिए आप इन सभी कंपनियों की वेबसाइट पर ऑनलाइन लॉग इन करके आवेदन कर सकते हैं।
68
आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस
टाटा इंडिकैश - www.indicash.co.in
मुथूट एटीएम - www.muthootatm.com/suggest-atm.html
इंडिया वन एटीएम - india1atm.in/rent-your-space
78
कितना पैसा लगाना होगा?
टाटा इंडिकैश सबसे बड़ी और सबसे पुरानी कंपनी है। 2 लाख की सिक्योरिटी मनी देना होगा, जो वापस मिल जाएगा। इसके अलावा 3 लाख रुपए वर्किंग कैपिटल के तौर पर जमा करने होंगे। इस तरह कुल निवेश 5 लाख रुपए हैं।
88
कितनी कमाई हो सकती है?
अगर आप SBI ATM अपने घर में लगाते हैं तो हर कैश ट्रांजैक्शन पर 8 रुपए और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपए मिलते हैं। निवेश पर रिटर्न सालाना आधार पर 33-50% के बीच होता है। जैसे कि आपके एटीएम के जरिए हर दिन 250 लेनदेन किए जाते हैं, जिसमें 65 प्रतिशत नकद लेनदेन है और 35 प्रतिशत गैर-नकद लेनदेन है तो महीने की आय 45 हजार रुपए के करीब होगी। वहीं रोजाना 500 ट्रांजैक्शन करने पर करीब 88-90 हजार का कमीशन मिलेगा।