SBI ने YONO App में जोड़ा एक खास फीचर, अब बिना लॉग इन के भी कर सकेंगे बिल का पेमेंट

Published : Dec 20, 2020, 10:01 AM IST

बिजनेस डेस्क। भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने YONO App में एक नया फीचर शुरू किया है। इसके जरिए अब बैंक के कस्टमर्स को ज्यादा सुविधा मिल सकेगी। एसबीआई ने योनो ऐप में जो नया फीचर जोड़ा है, उसके जरिए अब बिना लॉग इन किए भी अपने अकाउंट का बैलेंस जाना जा सकता है। इसके साथ ही कस्टमर अब बिना ऐप में लॉग इन किए ही बिलों का भुगतान कर सकते हैं। जानें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस खास सुविधा के बारे में। (फाइल फोटो)

PREV
15
SBI ने  YONO App में  जोड़ा एक खास फीचर, अब बिना लॉग इन के भी कर सकेंगे बिल का पेमेंट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के Yono App का फुल फॉर्म 'You Only Need One App' है। इस ऐप को बैंक ने सभी तरह के ट्रांजैक्शन्स के लिए शुरू किया था। (फाइल फोटो)
25
स्टेट बैंक का यह ऐप जल्द ही कस्टमर्स के बीच काफी पॉपुलर हो गया। इसकी वजह यह है कि Yono App के जरिए बैंकिंग ट्रांजैक्शन के अलावा हर तरह के लेन-देन किए जा सकते हैं। इसके जरिए फिल्म की टिकट बुक कराई जा सकती है, शॉपिंग की जा सकती है और खाने-पीने के बिल के साथ दूसरे पेमेंट भी किए जा सकते हैं। (फाइल फोटो)
35
अब Yono App में बिना लॉग इन किए ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलने से कस्टमर्स को काफी आसानी होगी। इसके लिए बैंक ने ऐप में प्री-लॉग इन फीचर्स दिए हैं। (फाइल फोटो)
45
योनो ऐप (Yono App) के प्री-लॉग इन फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर्स को 6 डिजिट का एमपिन (MPIN) जनरेट करना होगा। योनो ऐप के प्री-लग इन फीचर्स का इस्तेमाल बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन, फेस आइडेंटिफिकेशन, यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए भी किया जा सकता है। (फाइल फोटो)
55
स्टेट बैंक के अलावा अब दूसरे बैंक भी यह सुविधा दे रहे हैं। इनमें सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक भी शामिल हैं। अब ज्यादातर लोग ऐप के जरिए ही पेमेंट और दूसरे ट्रांजैक्शन करना पसंद कर रहे हैं। बहरहल, बिना लॉग इन किए ऐप के जरिए पेमेंट करने की सुविधा पहली बार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ही दी है। (फाइल फोटो)

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories