अगले साल 1 जनवरी से लॉन्च होने जा रहा है सरल जीवन बीमा, जानें क्या है यह स्टैंडर्ड टर्म पॉलिसी

Published : Dec 19, 2020, 12:24 PM IST

बिजनेस डेस्क। कोरोना वायरस महामारी के दौर में लाइफ इन्श्योरेंस को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है। अब हर कोई जीवन बीमा पॉलिसी लेना चाहता है। लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी में इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न तो मिलता ही है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा महत्व इस रूप में है कि पॉलिसी लेने वाले की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिलती है। इस लिहाज से लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी लेना सभी के लिए जरूरी है। लाइफ इन्श्योरेंस के कई तरह के प्लान होते हैं। इसके कुछ प्लान ऐसे होते हैं, जिसमें एक बार ही प्रीमियम जमा करना होता है। इसे टर्म प्लान कहते हैं। कुछ टर्म प्लान में लाइफ कवरेज के साथ इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न भी मिलता है, वहीं सस्ते टर्म प्लान में सिर्फ लाइफ कवरेज मिलती है। आम लोगों के लिए इसकी जरूरत और अहमिहत को देखते हुए इन्श्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने सभी बीमा कंपनियों को 1 जनवरी, 2021 से  सभी बीमा कंपनियों को अगले साल 1 जनवरी, 2021 से 'सरल जीवन बीमा' (Saral Jeevan Bima) पॉलिसी लॉन्च करने को कहा है। यह एक स्टैंडर्ड टर्म इन्श्योरेंस पॉलिसी होगी। जानें इसके बारे में। (फाइल फोटो)  

PREV
16
अगले साल 1 जनवरी से लॉन्च होने जा रहा है सरल जीवन बीमा, जानें क्या है यह स्टैंडर्ड टर्म पॉलिसी
इन्श्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) की इस पहल से लोगों को कंपनियों की ओर से पहले से दी गई जानकारियों के आधार पर बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए फैसला लेने में मदद मिलेगी। इस समय उपलब्ध कई टर्म प्रोडक्ट्स अलग-अलग अवधि और शर्तों के साथ मिलते हैं, जिससे ग्राहकों को फैसला लेने में दिक्कत होती है। अब सरल बीमा योजना लॉन्च किए जाने पर ऐसा नहीं होगा। (फाइल फोटो)
26
सरल जीवन बीमा पूरी तरह से टर्म लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी होगी। इसे 18 से 65 साल के लोग खरीद सकेंगे। इन्श्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, इन पॉलिसीज की अवधि 4 साल से लेकर 40 साल तक की होगी। (फाइल फोटो)
36
इन्श्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) की गाइडलाइन्स के मुताबिक, सरल जीवन बीमा में लोग 5 लाख से 25 लाख रुपए तक (50 हजार के गुणक में) की पॉलिसी खरीद सकेंगे। (फाइल फोटो)
46
सरल जीवन बीमा पॉलिसी में किसी तरह का कोई मेच्योरिटी बेनेफिट नहीं मिलेगा। इसमें 45 दिनों का वेटिंग पीरियड होगा। इस पॉलिसी के तहत सुसाइड के मामले में क्लेम नहीं मिलेगा। पॉलिसीधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु के बाद उसके नॉमिनी को बीमित राशि के बराबर क्लेम मिलेगा। (फाइल फोटो)
56
सरल जीवन बीमा पॉलिसी को कोई भी खरीद सकता है। इसके तहत जेंडर, रिहाइश, पेशा या शैक्षणिक योग्यता से संबंधित किसी तरह की कोई शर्त नहीं होगी। सरल जीवन बीमा पॉलिसी को कोई भी खरीद सकता है। (फाइल फोटो)
66
इन्श्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) के मुताबिक, स्टैंडर्ड प्रोडक्ट के होने से पहले से दी गई जानकारियों के आधार पर कस्टमर्स को फैसला लेने में आसानी होगी। इससे बीमा कराने वाले और बीमा करने वाली कंपनी के बीच भरोसा बढ़ेगा। इससे गलत जानकारी देकर पॉलिसी बेचने और क्लेम सेटलमेंट के दौरान होने वाले विवादों में कमी आएगी। (फाइल फोटो)

Recommended Stories