सार
रोज़ाना करीब 170 रुपए निवेश कर लॉन्ग टर्म में करोड़ों का फंड तैयार कर सकते हैं। इसके लिए स्मार्ट इन्वेस्टमेंट की जरूरत है। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान आम निवेशकों के लिए अच्छा ऑप्शन है।
बिजनेस डेस्क : इन दिनों इन्वेस्टमेंट का क्रेज देखने को मिल रहा है। फ्यूचर अच्छा बनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग शेयर बाजार से लेकर म्यूचुअल फंड्स तक में निवेश कर रहे हैं। शेयर मार्केट (Share Market) थोड़ा रिस्की माना जाता है। ऐसे में जो लोग जॉब करते हैं और इसमें समय नहीं दे पाते हैं, वो म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) का ऑप्शन चुनते हैं। इसमें SIP और Lump Sum दो तरीके से निवेश किया जाता है। इसमें लॉन्ग टर्म में निवेश कर करोड़ों का फंड तैयार किया जा सकता है। निवेशकों को कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है, जो उनकी रकम को कई गुना कर देता है। यहां जानिए एक ऐसा तरीका, जिसमें करीब 170 रुपए जमा कर 5 करोड़ का फंड बना सकते हैं।
कहां करना है निवेश
SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए रोजाना सिर्फ 167 रुपए जमा कर आप लॉन्ग टर्म में 5 करोड़ की रकम तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको हर दिन 167 रुपए निवेश करने होंगे, जो महीने का 5,010 रुपए हो जाते हैं। मंथली 5 हजार रुपए की एसआईपी 25 साल तक करने पर आप बड़ा पैसा बना सकते हैं। हालांकि, इसके लिए हर साल एक छोटा सा काम करना होगा।
167 रुपए से 5 करोड़ कैसे बनेंगे
5 हजार की एसआईपी मंथली 25 साल तक करनी है। इसमें हर साल 15% का स्टेप-अप करना है। मतलब हर साल अपनी निवेश में 15% बढ़ा देना है। इस हिसाब से 25 साल तक आपकी कुल जमा राशि 1,27,67,581 रुपए हो जाएगी। अब अगर इस पर आपको 15% का रिटर्न मिल जाता है तो आपका मुनाफा 3,94,47,362 रुपए हो जाएगा। कुल निवेश रकम और कुल रिटर्न को जोड़ने पर आपका फंड 5.22 करोड़ रुपए के करीब हो जाएगा।
SIP क्या होती है
SIP मतलब सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान म्यूचुअल फंड में निवेश का एक सॉलिड तरीका है। इसके जरिए आप डेली, वीकली, मंथली और एक साथ निवेश कर सकते हैं। एसआईपी कंपाउंडिंग से रिटर्न को कई गुना बढ़ा देता है। म्यूचुअल फंड में इक्विटी, डेट और हाइब्रिड फंड जैसी स्कीम्स होती है। इक्विटी फंड में लंबे समय तक निवेश ज्यादा फायदे वाला माना जाता है, क्योंकि इससे शेयर बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव का रिस्क कम हो जाता है। निवेशक अपनी पसंद के हिसाब से शॉर्ट टर्म, लॉग्न टर्म, डेट या हाइब्रिड फंड में एसआईपी कर सकते हैं।
SIP में निवेश कर करोड़पति बनने का सॉलिड तरीका
- अच्छा रिटर्न पाना है तो निवेश की शुरुआत जल्दी करें।
- आपका निवेश नियमित मतलब समय पर पैसा जमा होना चाहिए।
- बाजार की गिरावट से घबराकर एसआईपी बंद नहीं करना चाहिए।
- सैलरी बढ़े तो एसआईपी अमाउंट बढ़ाए यानी स्टेप अप करें
- अपने पोर्टफोलियो में विविधता जरूर लाएं।
- सही समय पर सही फंड चुनना बेहद जरूरी
SIP में कौन सी गलतियां न करें
- बिना रिसर्च के निवेश न करें।
- अपनी फाइनेंशियल गोल तय करें और उसी हिसाब से निवेश करें।
- बाजार में जब तेजी आए तो पैसा न निकालें।
- किसी एक चीज पर निवेश या भरोसा न करें।
- समय-समय पर रिटर्न न चेक करना और पोर्टफोलियो की जांच न करना।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
1.50 रुपए वाले शेयर का धमाल, 3 लाख के बना दिए 1 करोड़
₹19 के शेयर ने काटा गदर...1 साल में ही बना दिया करोड़पति!