काफी कम हो गई SBI Home Loan की ब्याज दरें, 31 मार्च तक नहीं लगेगी प्रॉसेसिंग फीस

बिजनेस डेस्क। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने खास ऑफर के तहत कस्टमर्स को होम लोन (Home Loan) पर 70 बेसिस पॉइंट तक छूट देने की घोषणा की है। एसबीआई के इस ऑफर के तहत होम लोन की ब्याज दरें 6.70 फीसदी से शुरू होंगी। इसे अब तक का सबसे कम इंटरेस्ट रेट कहा जा रहा है। बता दें कि कस्टमर्स को उके सिबिल स्कोर (CIBIL score) और लोन के अमाउंट के आधार पर ब्याज दर में छूट दी जाएगी। वहीं, एसबीआई ने होम लोन पर 31 मार्च तक पूरी तरह प्रॉसेसिंग फीस को माफ कर दिया है। बैंक का कहना है कि जिन कस्टमर्स की रीपेमेंट हिस्ट्री अच्छी है, उन्हें इसका फायदा मिलेगा।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2021 9:56 AM IST
16
काफी कम हो गई SBI Home Loan  की ब्याज दरें, 31 मार्च तक नहीं लगेगी प्रॉसेसिंग फीस
एसबीआई (SBI) के मुताबिक, बेहतर सिबिल स्कोर वाले कस्टमर्स को 75 लाख रुपए तक के लोन पर 6.70 फीसदी ब्याज दर लगेगा। वहीं, 75 लाख से 5 करोड़ रुपए तक के लोन पर 6.75 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा। (फाइल फोटो)
26
एसबीआई के इस होम लोन ऑफर के तहत महिलाओं को ब्याज दर में 5 फीसदी की अलग से छूट दी जाएगी। यह अतिरिक्त छूट महिला दिवस को ध्यान में रखते हुए दी जा रही है। (फाइल फोटो)
36
महिलाओं को होम लोन पर एक्स्ट्रा छूट लेने के लिए स्टेट बैंक के योनो (YONO) ऐप के जरिए अप्लाई करना होगा। जो महिलएं होम लोन के लिए बैंक के ऐप से डिजिटली अप्लाई नहीं करेंगी, उन्हें ब्याज दर में अतिरिक्त छूट नहीं मिलेगी। (फाइल फोटो)
46
बैंक के इस ऑफर के तहत होम लोन की प्रॉसेसिंग पर 100 फीसदी छूट मिलेगी, यानी शुल्क नहीं लिया जाएगा। बता दें कि एसबीआई होम फाइनेंस में मार्केट लीडर है। एसबीआई का मानना है कि ग्राहकों को समय-समय पर इस तरह की सुविधा मिलनी चाहिए। (फाइल फोटो)
56
बैंक का कहना है कि ब्याज दर कम किए जाने से होम लोन की ईएमआई कम होगी। बैंक के उच्चाधिकारियों का कहना है कि ट्रांसपेरेंट पॉलिसी की वजह से कस्टमर्स का भरोसा बढ़ रह है। बैंक अपने कस्टमर्स के लिए बेस्ट होम लोन ऑफर कर रहा है। (फाइल फोटो)
66
भारतीय स्टेट बैंक संपत्ति, जमा राशि, शाखाओं, ग्राहकों और कर्मचारियों के मामले में सबसे बड़ा बैंक है। यह देश का सबसे बड़ा मोर्टगेज लेंडर भी है। बैंक के होम लोन पोर्टफोलियो ने 5 लाख करोड़ का माइलस्टोन पार कर लिया है। एसबीआई की होम लोन सेगमेंट में 34 फीसदी से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी, जबकि ऑटो लोन सेगमेंट में करीब 33 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos