बैंक ने अपने एक बयान में कहा कि बीएसबीडी खाताधारकों के लिए गैर-वित्तीय लेनदेन और ट्रांसफर ट्रांजैक्शन ब्रांच, एटीएम, सीडीएम (कैश डिसपेंसिंग मशीन) पर फ्री रहेंगे। एसबीआई ने कहा कि 4 फ्री ट्रांजेक्शन के बाद बैंक ब्रांच, एसबीआई एटीएम या अन्य बैंक के एटीएम से कैश निकालने पर हर बार 15 रुपये और जीएसटी शुल्क लिया जाएगा। 4 फ्री ट्रांजेक्शन लेनदेन (एटीएम और ब्रांच सहित) के बाद ये चार्ज लिया जाएगा। इमरजेंसी चेक बुक के लिए 50 रुपये और जीएसटी वसूला जाएगा।