बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से लोगों के सामने रुपए-पैसों की दिक्कत बढ़ गई है। काफी लोगों की जहां नौकरियां चली गई हैं। वहीं जो लोग काम कर रहे हैं, उनकी सैलरी में कटौती भी की जा रही है। ऐसे में, किसी तरह की मुसीबत आ जाने पर लोगों के सामने कर्ज लेने के सिवा दूसरा कोई विकल्प नहीं रह जाता है। आम तौर पर लोग गोल्ड जूलरी देकर ज्वैलर्स से लोन लेते हैं और बाद में पैसे की व्यवस्था हो जाने पर लोन चुका कर जूलरी वापस ले लेते हैं। आजकल कई बैंक भी गोल्ड पर लोन दे रहे हैं। ज्वैलर्स की जगह बैंकों से गोल्ड पर लोन लेना ज्यादा सुरक्षित रहता है। इसमें धोखाधड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहती और ब्याज भी कम लगता है।
(फाइल फोटो)