फरवरी 2022 के महीने में, कई कमर्शियल बैंकों (Commercial Banks) ने अपने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों (Savings Account Interest Rates) को रिन्यु करना शुरू कर दिया है। इन बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक (PNB), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और यस बैंक (Yes Bank) शामिल हैं। वैसे देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। सेविंग अकाउंट होल्डर्स को यह जानना काफी जरूरी है, कि कौन से बैंक सेविंग अकाउंट पर सबसे ज्यादा दे रहा है।