बिजनेस डेस्क। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने म्यूचुअल फंड्स में निवेश को लेकर नियमों में बदलाव किया है। शुक्रवार को एक सर्कुलर जारी कर सेबी ने मल्टी कैप फंड्स (Mulit-Cap Funds) के पोर्टफोलियो स्ट्रक्चर के बारे में जानकारी दी है। जो लोग म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं, उनके लिए नियमों में किए गए बदलाव के बारे में जानना जरूरी है। इस तरह की स्कीम्स में लार्ज, मिड और स्मॉल कैप्स में कम से कम 25 फीसदी रकम जरूर निवेश करना होगा।
(फाइल फोटो)