खूबसूरती और स्टाइल में किसी से कम नहीं है ईशा अंबानी, देखें उनकी ग्लैमरस PHOTOS

बिजनेस डेस्क। ईशा अंबानी (Isha Ambani) देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) की इकलौती बेटी हैं। आकाश अंबानी (Akash Ambani) इनके जुड़वां भाई हैं। अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी (Yale University) और स्टैनफोर्ड ग्रैजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस (Stanford Graduate School of Business) से डिग्री लेने के बाद ईशा अंबानी फैमिली के बिजनेस से जुड़ गईं। वे रिलायंस जियो (Reliance Jio) और रिलांयस रिटेल (Reliance Retail) का कामकाज देखती हैं। ईशा अंबानी जहां पूरी तरह से एक बिजनेसवुमन हैं, वहीं फैशन और स्टाइल के मामले में भी उनका कोई मुकाबला नहीं है। उनकी लाइफस्टाइल बेहद ग्लैमरस है। ईशा अंबानी के फैशन और स्टाइल को बॉलीवुड एक्ट्रेसेस तक फॉलो करती हैं। ईशा अंबानी की शादी पिरामल ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आनंद पिरामल (Anand Piramal) से हुई है। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं ईशा अंबानी की कुछ ग्लैमरस तस्वीरें। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 28, 2020 8:40 AM IST / Updated: Oct 28 2020, 02:25 PM IST
111
खूबसूरती और स्टाइल में किसी से कम नहीं है ईशा अंबानी, देखें उनकी ग्लैमरस PHOTOS

ईशा अंबानी की ड्रेसेस देश-विदेश के सबसे फेमस डिजाइनर तैयार करते हैं। वैसे, ज्यादातर समय उनका बिजनेस से जुड़ी जिम्मेदारियों को निभाने में बीतता है, लेकिन फिर भी उन्हें पार्टियों में शामिल होना पड़ता है। उसमें उनका फैशन और अंदाज देखने लायक होता है। 

211

ईशा अंबानी की ड्रेसेस और जूलरी की कीमत का अंदाज लगा पाना आम आदमी के लिए संभव नहीं है। उनकी कीमत लाखों में होती है। ईशा अंबानी के पास बेशकीमती ड्रेसेस और जूलरी का शानदार कलेक्शन मौजूद है। 

311

ईशा अंबानी की यह तस्वीर उनकी शादी के वक्त की है। शानदार मेकअप और बेशकीमती जूलरी में उनका सौंदर्य खिल गया है। 

411

ईशा अंबानी की ब्यूटी नैचुरल है। उन पर हर तरह की ड्रेस और जूलरी अच्छी लगती है। 

511

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी में शामिल होने के लिए मां नीता अंबानी के साथ जाती हुईं ईशा अंबानी। प्रियंका चोपड़ा से उनकी अच्छी-खासी दोस्ती है।  

611

 एक फंक्शन में पिता मुकेश अंबानी का हाथ पकड़े ईशा अंबानी। इस तस्वीर में अंबानी फैमिली के दूसरे मेंबर्स भी दिख रहे हैं। 

711

ईशा अंबानी बचपन में कुछ मोटी थीं। बाद में उनके लुक में काफी चेंज आया। अब उनके लुक और स्टाइल का मुकाबला बॉलीवुड की सुंदरियां भी नहीं कर सकतीं।

811

एक फैशन इवेंट में अपनी भाभी श्लोका मेहता और छोटे भाई अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट के साथ ईशा अंबानी। उनका अंदाज सबसे अलग ही नजर आ रहा है। 

911

मां नीता अंबानी के साथ ईशा अंबानी। सुंदरता और फैशन के मामले में दोनों का कोई जोड़ नहीं है। 

1011

मां नीता अंबानी के साथ ईशा अंबानी की बेहद ही खूबसूरत तस्वीर। यह अंबानी फैमिली की एल्बम की खास ही तस्वीर है। 

1111

पति आनंद पिरामल के साथ ईशा अंबानी। यह तस्वीर उनकी शादी के बाद की है। इस तस्वीर में ईशा अंबानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos