ईशा अंबानी के बाद इंटरनेट पर छा गईं श्लोका अंबानी, लोगों ने कहा डिजनी प्रिंसेस

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की बहु श्‍लोका अंबानी किसी फैशन आइकॉन से कम नहीं हैं। अंबानी परिवार की बहू श्‍लोका अक्सर अपने आउटफिट सलेक्‍शन को लेकर चर्चा में रहती हैं। ऐसी ही उनकी एक फोटो फिर से चर्चा में है जिसमें वो लैवेंडर कलर के लहंगे चोली में नजर आ रही हैं जिससे यह पता चलता है कि उनका फैशन सेंस जबरदस्‍त है। बता दें कि हाल ही में हुए एक फंक्‍शन में श्‍लोका लैवेंडर कलर के खूबसूरत लहंगे में नजर आईं। उनका यह एथनिक आउटफिट ब्रांड मसाबा के MasabaXRhea कलेक्‍शन से है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2020 10:26 AM IST
15
ईशा अंबानी के बाद इंटरनेट पर छा गईं श्लोका अंबानी, लोगों ने कहा डिजनी प्रिंसेस
उनकी ये फोटो रेहा कपूर और मसाबा गुप्‍ता दोनों ने अपने-अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर करते हुए लिखा, "श्‍लोका, मुझे बहुत खुशी होती है! वो एक बेहतरीन इंसान है जिनसे मैं अब तक मिली हूं। दरसअल, वह इंसान के रूप में आज के जमाने की देसी डिजनी प्रिंसेस हैं।"
25
फोटो में आप देख सकते हैं कि श्‍लोका ने वाइट लेस वाली चोली पहनी है, जिसे उन्‍होंने लैवेंडर लहंगे के साथ टीम-अप किया। इस लहंगे में एंब्रॉयडरी की गई है। इस आउटफिट को कम्‍पलीट करने के लिए श्‍लोका ने लैवेंडर कलर का एक दुपट्टा भी ओढ़ रखा है।
35
इस लुक के साथ उन्‍होंने डायमंड नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्‍स और चूड़‍ियां पहनीं। उनका मेकअप काफी सरल है और उन्‍होंने अपने बालों को हल्‍का सा कर्ल करते हुए खुला रखा है। इस ऑउटफिट बहुत सुंदर लग रही हैं।
45
आपको बता दें कि इससे पहले ईशा अंबानी भी डिजाइनर साब्‍यसाची के खूबसूरत और हेवी एंब्रॉयडरी वाले लहंगे में नजर आईं थी। लहंगे के साथ वेलवेट और चिकनकारी का फ्यूजन जबरदस्‍त था।
55
श्लोका अंबानी इससे पहले भी कई बार अपने ऑउटफिट को लेकर चर्चाओं में रह चुकीं हैं जिसमें उनका इंडियन और वेस्टर्न लुक देखने को मिला है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos