सिर्फ 100 रुपए लगा कर कर सकते हैं मोटी कमाई, इस कंपनी ने लॉन्च की है गारंटीड गोल्ड सेविंग्स स्कीम

बिजनेस डेस्क। अगर छोटी बचत और निवेश पर आप बेहतर मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो एक कंपनी बेहद ही शानदार योजना लेकर आई है। यह योजना गोल्ड में निवेश की है। गोल्ड में निवेश करना लोग शुरू से ही पसंद करते रहे हैं, क्योंकि इसमें हमेशा अच्छा फायदा मिलता है। गोल्ड में निवेश को सुरक्षित माना गया है, क्योंकि इसके वास्तविक मूल्य में कभी भी ज्यादा कमी नहीं आती। इसलिए परंपरागत निवेशकों से लेकर ज्यादातर लोग सोना खरीदना चाहते हैं। वहीं, गोल्ड के प्रति लोगों के आकर्षण को देखते हुए बैंक और दूसरी फाइनेंशियल कंपनियां भी सोने में निवेश के लिए स्कीम लाती रहती हैं। फिलहाल, एक कंपनी ने गोल्ड में निवेश की एक ऐसी स्कीम लॉन्च की है, जिसमें कोई भी पैसा लगा कर बेहतर मुनाफा हासिल कर सकता है। बता दें कि इस स्कीम में निवेश की शुरुआत सिर्फ 100 रुपए से की जा सकती है। जानें इस योजना के बारे में।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2021 6:31 AM IST / Updated: Mar 23 2021, 12:03 PM IST
17
सिर्फ 100 रुपए लगा कर कर सकते हैं मोटी कमाई, इस कंपनी ने लॉन्च की है गारंटीड गोल्ड सेविंग्स स्कीम
गोल्ड में निवेश की नई स्कीम माइक्रो-सेविंग्स फिनटेक प्लेटफॉर्म सिप्‍ली (Micro Savings Fintech Platform Siply) ने शुरू की है। इस स्कीम का नाम सिप्‍ली गारंटीड गोल्ड सेविंग्स स्कीम (Siply Guaranteed Gold Savings Scheme) है। कंपनी का कहना है कि इसमें मंथली किस्त बहुत ही कम है और रिटर्न औसत से ज्यादा मिलता है। (फाइल फोटो)
27
सिप्‍ली (Siply) 40 करोड़ लोगों को 'छोटी वित्तीय सेवाएं' मुहैया कराती है। यह मोबाइल ऐप के जरिए निवेश की और दूसरी फाइनेंशियल स्कीम चलाती है। गांरटीड गोल्ड सेविंग्स एक ऐसी स्कीम है, जिसमें कई तरह की खासियत है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसमें किसी के लिए भी निवेश करना मुश्किल नहीं होगा। (फाइल फोटो)
37
सिप्‍ली (Siply) के इस गारंटीड गोल्ड सेविंग्स स्कीम में सिर्फ 100 रुपए से निवेश की शुरुआत की जा सकती है। कंपनी का कहना है कि इस निवेश का शुरुआती स्तर जानबूझकर काफी कम इसलिए रखा गया है, ताकि कम आमदनी वाले लोग भी निवेश कर सकें और उन्हें इसका फायदा मिल सके। इस स्कीम के जरिए देश के सुदूर इलाकों के लोगों को भी 24 कैरेट गोल्ड स्कीम तक पहुंच हासिल होगी। यह स्कीम सभी के लिए वित्तीय रूप से सुविधाजनक है। (फाइल फोटो)
47
इस स्कीम में न्यूनतम निवेश 100 रुपए प्रति हफ्ते किया जा सकता है। इस योजना की अवधि 3 महीने की है। इसमें कोई निवेशक 3 महीने में अतिरिक्त 10 फीसदी गोल्ड हासिल कर सकता है, जबकि ज्यादातर ज्वैलर्स द्वारा पेशकश की जाने वाली योजनाओं में बाजार की मौजूदा दर 8.33 फीसदी है। (फाइल फोटो)
57
सिप्ली कंपनी का कहना है कि वह एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है, जिसके जरिए व्यापारी और कामकाजी लोग आसानी से इससे जुड़ सकें। कंपनी का कहना है कि वह छोटी बचत योजनाओं का विकल्प पेश करना चाहती है। कंपनी का कहना है कि वह एसएमएस आधारित ट्रांजैक्शन की सुविधा शुरू करने के लिए काम कर रही है, ताकि इसे फीचर फोन यूजर्स के लिए भी आसान बनाया जा सके। (फाइल फोटो)
67
सिप्‍ली ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह अंग्रेजी के अलावा भारत की क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसमें यूजर्स को कोई एक्स्ट्रा दस्तावेज देने की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि सिप्‍ली गारंटीड गोल्ड सेविंग्स स्कीम सीधे उनके फोन नंबर से जुड़ी होती है। (फाइल फोटो)
77
सिप्‍ली के म्यूचुअल फंड ऑफर में भी पूरी तरह डिजिटल साइन वाली प्रक्रिया से ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी होती है। साल 2020 में लॉन्चिंग के बाद से अब तक सिप्‍ली ऐप में करीब 80,000 यूजर रजिस्टर्ड हो चुके हैं। Siply प्लेटफॉर्म पर अब तक करीब 25 करोड़ रुपए का कारोबार हो चुका है। इस पर लेन-देन की संख्या 3 लाख को पार कर चुकी है। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos