बिजनेस डेस्क। बैंकों और पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (Small Savings Schemes) को लेकर आज बुधवार को एक बड़ा फैसला होने वाला है। दरअसल, हर तिमाही के लिए इन योजनाओं पर दिए जाने वाले ब्याज दर को नए सिरे से निर्धारित किया जाता है। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) यह फैसला करता है। इससे पहले जुलाई-अगस्त-सितंबर तिमाही में ब्याज दरों को स्थिर रखा गया था। अब देखना है, इस बार क्या फैसला लिया जाता है। जानें, इसे लेकर क्या संभावना जताई जा रही है।
(फाइल फोटो)