घट सकती है ब्याज दर
वित्त मंत्रालय 30 सितंबर, 2020 को स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (Small Saving Schemes) के ब्याज दरों पर फैसला लेना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दरें घटाई जा सकती हैं। वित्तीय मामलों के विशेषज्ञों का कहना है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)आरबीआई ने हाल में ही जिस तरह से ब्याज दरें घटाई हैं, उसे देखते हुए इन सेविंग्स स्कीम्स में भी ब्याज दरें घटने की संभावना है।
(फाइल फोटो)