सीनियर सिटिजन्स के लिए निवेश का बेहतरीन मौका, 31 मार्च तक बैंक FD पर दे रहे ज्यादा ब्याज

बिजनेस डेस्क। सीनियर सिटिजन्स के लिए कई बैंकों ने स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (Special FD) स्कीम की शुरुआत की है। इनमें सरकारी बैंकों के साथ प्राइवेट सेक्टर के बैंक भी शामिल हैं। स्पेशल एफडी में सीनियर सिटिजन्स को सामान्य एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। इस मौके का लाभ सीनियर सिटिजन्स उठा सकते हैं। उन्हें इसमें ज्यादा रिटर्न मिलेगा। इस स्कीम में अपने पेरेंट्स के लिए भी निवेश किया जा सकता है। बता दैं कि यह योजना 31 मार्च तक ही लागू रहेगी। इसलिए अगर बैंकों की स्पेशल एफडी का फायदा उठाना चाहते हैं, तो 31 मार्च के पहले निवेश करना होगा। जानें इसके बारे में डिटेल्स।
(फाइल फोटो)

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2021 8:58 AM IST / Updated: Mar 09 2021, 02:30 PM IST
16
सीनियर सिटिजन्स के लिए निवेश का बेहतरीन मौका, 31 मार्च तक बैंक FD पर दे रहे ज्यादा ब्याज
वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस स्कीम को कई बैंकों ने शुरू किया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) जैसे सरकारी बैंकों के अलावा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई (ICICI) जैसे प्राइवेट सेक्टर के बैंक भी इस स्कीम को चला रहे हैं। ये बैंक वरिष्ठ नागरिकों के स्पेशल एफडी अकाउंट पर सामान्य से ज्यादा इंटरेस्ट दे रहे हैं। (फाइल फोटो)
26
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने सीनियर सिटिजन्स के लिए सीनियर सिटिजन केयर एफडी (Senior Citizen Care FD) नाम से स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत सीनियर सिटिजन्स को 5 से 10 साल की एपडी पर सामान्य ग्राहकों को दिए जाने वाले ब्याज की तुलना में 0.75 फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जाएगा। (फाइल फोटो)
36
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की इस स्पेशल एफडी में वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल तक के जमा पर दूसरे बैंकों की तुलना में 0.5 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा। फिलहाल, एचडीएफसी बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम 5.50 फीसदी ब्याज दे रहा है। स्पेशल एफडी स्कीम के तहत निवेश करने पर सालाना 6.25 फीसदी ब्याज मिलेगा। (फाइल फोटो)
46
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सीनयर सिटिजन्स के लिए एसबीआई वीकेयर (SBI Wecare) स्कीम शुरू किया है। इस स्कीम के तहत डिपॉजिट पर सीनियर सिटिजन्स को ज्यादा ब्याज मिलता है। यह स्कीम रिटेल टर्म डिपिॉजिट सेगमेंट में शुरू की गई है। इसमें सीनियर सिटिजन्स को सामान्य एफडी की तुलना में 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज मिल रहा है। फिलहाल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम 5.40 फीसदी ब्याज दे रहा है। (फाइल फोटो)
56
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने सीनियर सिटिजन्स के लिए गोल्डन ईयर्स एफडी (Golden Years FD) नाम से स्कीम शुरू की है। इस स्कीम में निवेश करने पर सामान्य एफडी की तुलना में 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता है। आईसीआईसीआई बैंक 5 से 10 साल की अवधि की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज देता है। सीनियर सिटिजन्स को इस स्कीम के तहत अधिकतम 6.30 फी,दी ब्याज मिलेगा। यह स्कीम 5 साल 1 दिन से 10 साल के लिए 2 करोड़ रुपए तक की जमा राशि पर लागू होगी। इस स्कीम में एफडी कराने पर क्रेडिट कार्ड भी लिया जा सकता है। (फाइल फोटो)
66
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) सीनियर सिटिजन्स के लिए 5 साल से 10 साल तक की एफडी पर मार्च 2021 तक अकाउंट खोलने पर 1 फीसदी ज्यादा ब्याज दे रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा में सीनियर सिटिजन के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट 3.30 से लेकर 6.25 फीसदी तक सालाना ब्याज दर लागू है। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos