Published : Mar 09, 2021, 12:47 PM ISTUpdated : Mar 09, 2021, 01:06 PM IST
बिजनेस डेस्क। पोस्ट ऑफिस (Post Office) में निवेश करने के अब कई ऑप्शन मिल रहे हैं। ऐसे तो पोस्ट ऑफिस की लंबे समय तक चलने वाली कई स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स हैं, जिनमें निवेश कर अच्छा-खासा मुनाफा हासिल किया जा सकता है। सीनियर सिटिजन्स से लेकर बेटियों तक के लिए सुकन्या समृद्धि योजना जैसी स्कीम पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही है। वहीं, पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) अकाउंट खोल कर भी निवेश किया जा सकता है। इसमें बैकों के मुकाबले ज्यादा इंटरेस्ट मिलता है। पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश हमेशा सुरक्षित होता है। इसकी वजह यह है कि सरकार यहां जमा की जाने वाली राशि पर सॉवरेन गांरटी (Sovereign Guarantee) देती है। अब पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) के जरिए बैंकिंग की सुविधा भी कस्टमर ले सकते हैं।
(फाइल फोटो)
पोस्ट ऑफिस में 5 साल के लिए एफडी (FD) या 5 साल के लिए रिकरिंग (RD) डिपॉजिट कराने पर किसी भी बैंक से ज्यादा रिटर्न मिलता है। पोस्ट ऑपिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट (National Saving Time Deposit) अकाउंट कहते हैं। (फाइल फोटो)
26
पोस्ट ऑपिस के टाइम डिपॉजिट स्कीम के तहत कम से कम 1000 रुपए से अकाउंट खोला जा सकता है। इसमें 100 के मल्टीपल में कोई जितना चाहे, पैसा जमा करा सकते है। इसमें अमाउंट की कोई लिमिट नहीं है। (फाइल फोटो)
36
इंडिया पोस्ट (India Post) की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस के टाइम डिपॉजिट अकाउंट में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसा जमा कराया जा सकता है। इसमें 1 से 3 साल तक के लिए 5.5 फीसदी सालाना ब्याज दर है। (फाइल फोटो)
46
पोस्ट ऑफिस के टाइम डिपॉजिट अकाउंट में 5 साल के लिए निवेश करने पर सालाना ब्याज दर फिलहाल 6.7 फीसदी है। इस तरह रिटर्न के तौर पर 6.7 फीसदी ब्याज के साथ मेच्योरिटी पर अमाउंट मिलेगा। फिक्स्ड डिपॉजिट पर इतना ज्यादा ब्याज दर और कहीं नहीं है। (फाइल फोटो)
56
पोस्ट ऑफिस में 5 साल के लिए रिकरिंग डिपॉजिट कराया जा सकता है। इसमें कम से कम 100 रुपए हर महीने जमा करना होता है। इस अकाउंट में 10 रुपए के मल्टीपल में कितनी भी राशि का निवेश किया जा सकता है। (फाइल फोटो)
66
फिलहाल, पोस्ट ऑफिस में 5 साल के लिए रिकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.8 फीसदी सालाना है। इसमें ब्याज दर हर तीसरे महीने कैलकुलेट किया जाता है। पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट में 5 साल बाद मेच्योर होने पर अकाउंट को आगे के लिए भी एक्सटेंड कराया जा सकता है। (फाइल फोटो)