क्या है पूरा हिसाब
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करने पर ज्यादा रिटर्न इसलिए हासिल होता है, क्योंकि इसमें चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। उदाहरण के तौर पर अगर कोई 30 साल की उम्र में 1000 रुपए जमा करता है और उस पर 8 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र पूरी होने पर 12.23 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं, कोई 35 साल की उम्र में 1000 रुपए जमा करता है और उसे भी 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है तो 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद सिर्फ 7.89 लाख रुपए ही मिलेंगे। जाहिर है कि शुरू में 50 हजार रुपए का फर्क से अंत में 4 लाख रुपए का अंतर हो जाता है।