बिजनेस डेस्क। आजकल एटीम (ATM) से पैसे निकालने में धोखाधड़ी के काफी मामले आने लगे हैं। ज्यादातर ऐसा लोगों की असावधानी की वजह से होता है। ऐसे लोगों की संख्या भी कम नहीं है, जो डेबिट कार्ड (Debit Card) के जरिए एटीएम से पैसे निकालने के नियमों के बारे में ठीक से नहीं जानते हैं और सुरक्षा संबंधी चूक कर देते हैं। इसका फायदा उठा कर जालसाज और ठग एटीएम में धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते हैं। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एटीएम से ट्रांजैक्शन करने वालों के लिए अलर्ट जारी किया है और इससे जुड़े नियमों के बारे में बताया है। जानें इनके बारे में।
(फाइल फोटो)