कहां खुल सकता है यह अकाउंट
इस अकाउंट को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के किसी भी ब्रांच में खोला जा सकता है। हालांकि, स्टेट बैंक की कुछ खास ब्रांच जैसे पसर्नल बैंकिंग ब्रांचेज (PBBs), स्पेशल पर्सनलाइज्ड बैंकिंग (SPB), मिड कॉरपोरेट ग्रुप (MCG), कॉरपोरेट अकाउंट ग्रुप (CAG) ब्रांचों में यह सुविधा नहीं मिलेगी।
(फाइल फोटो)