बिजनेस डेस्क। अगर आप कारोबारी हैं और स्टार्टअप शुरू किया है, मगर कंपनी की बढ़ोतरी नहीं हो रही या खर्चे, कामकाज और दूसरे प्लान सेट नहीं कर पा रहे तो आज हम आपको बताएंगे रतन टाटा के वे 6 टिप्स। इसे अगर आप मंत्र मानकर काम शुरू करेंगे तो शायद टाटा जैसे सफल हो जाएं। बता दें कि ज्यादातर स्टार्टअप पर कैशबर्न का आरोप है, ऐसे में हो सकता है कि टाटा के टिप्स जो कि स्टार्टअप्स के लिए कहीं चेतावनी है, तो कहीं सलाह जैसी, अगर मान लिए जाएं तो कारोबारी दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की कर सकता है।