जबरदस्त आइडिया.. प्रमोटर्स का एटिट्यूड भी मायने रखता है- दरअसल, बहुत से कारोबारी अपने स्टार्टअप्स में निवेश चाहते हैं। मगर यह किस बेस पर होगा और कोई क्यों उनके स्टार्टअप में निवेश करना चाहेगा, यह भी बड़ा सवाल है। हालांकि, रतन टाटा का कहना है कि स्टार्टअप के प्रमोटर्स का एटिट्यूड कैसा है और वे किन आइडिया के साथ आगे आए हैं, यह मायने रखता है। उनका कहना है कि स्टार्टअप्स के सामने आने वाली मुश्किलों और उनके हल यानी जवाब को किस तरीके से किन पैमानों पर दूर किया जाता है, यह भी देखना जरूरी है।