बिजनेस डेस्क। आज के समय में बिजनेस के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स बेहद जरूरी हो गए हैं। देश में रिलायंस जियो, अमेजन और दूसरे कई डिजिटल प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं। लोगों के बीच इनकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है, क्योंकि इससे उन्हें कई तरह की सुविधाएं मिल जाती हैं। देश में ऑनलाइन बिजनेस का कल्चर तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए Tata Group ने भी इस फील्ड में उतरने की तैयारी कर ली है। जानकारी के मुताबिक, टाटा ग्रुप जल्दी ही एक सुपर ऐप लॉन्च करने जा रहा है। यह ऐप कंपनी के तमाम कंज्यूमर बिजनेस को एक प्लेटफॉर्म पर लेकर आएगा।
(फाइल फोटो)