Elon Musk ने तीन ट्वीट
Elon Musk ने ट्वीट के जरिए टेस्ला में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर लोगों से राय मांगी है। इसके अलावा उन्होंने तीन ट्वीट और किए हैं। अगले ट्वीट में मस्क ने लिखा कि मैं इस पोल के रिजल्ट को हर हाल में मानूंगा, चाहे वह जो भी हो। उन्होंने लिखा कि मैं कहीं से कैश सैलरी या बोनस नहीं लेता हूं। मेरे पास केवल स्टॉक हैं। इस तरह मेरे लिए निजी तौर पर टैक्स का भुगतान करने का इकलौता तरीका स्टॉक बेचना है।