बिजनेस डेस्क। मोदी सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में किसानों को एक बड़ी राहत देने वाला फैसला लिया है। अब किसान क्रेडिट कार्ड से खेती के लिए कर्ज लेने वाले किसानों को सिर्फ 4 फीसदी ब्याज देना होगा। पहले ब्याज की यह दर 7 फीसदी थी। यह जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी। सरकार के इस फैसले से अब किसान 31 अगस्त तक लोन वापस करने पर यह सुविधा हासिल कर सकेंगे। इससे 7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा।